scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Most Trusted Bike: इंडियंस को Hero Splendor से ज्यादा इन 5 बाइक पर भरोसा, देखें लिस्ट

Most Trusted Motorcyle Brand List
  • 1/7

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है. लेकिन भारतीय लोग इस बाइक से भी ज्यादा भरोसा 5 और मोटरसाइकिल पर करते हैं. ये हम नहीं बल्कि TRA की वार्षिक ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (Brand Trust Report) कह रही है. देखें पूरी लिस्ट

Hero Splendor की रैकिंग
  • 2/7

Hero Splendor की रैकिंग
ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (BTR) में ऑटोमोबाइल कैटेगरी में कार, स्कूटर और मोटरसाइकिल सभी की रैंकिंग दी गई है. इसमें जब Most Trusted Motorcyle Brand की रैकिंग को देखते हैं तो में Hero Splendor टॉप-5 से भी नीचे है. देश के Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में हीरो स्प्लेंडर को 339 रैकिंग मिली है. हीरो की इस बाइक की कीमत दिल्ली में 68000 रुपये से शुरू होती है.

Honda CB Shine टॉप पर
  • 3/7

Honda CB Shine टॉप पर
सबसे ज्यादा भरोसेमंद मोटरसाइकिल ब्रांड की लिस्ट में टॉप किया है होंडा सीबी शाइन ने. वहीं इसे बनाने वाली कंपनी Honda Motorcycle And Scooter India को सबसे ज्यादा भरोसे वाली 2-व्हीलर कंपनी चुना गया है. देश के Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में होंडा सीबी शाइन की रैंकिंग 87 है. दिल्ली में इस बाइक की कीमत 74943 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Bajaj Pulsar दूसरे नंबर पर
  • 4/7

Bajaj Pulsar दूसरे नंबर पर
बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर को इंडियंस ने दूसरी सबसे भरोसेमंद बाइक चुना है. देश के Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में इसकी रैंकिंग 211 है. इसके 125cc मॉडल की कीमत दिल्ली में 80,000 रुपये से शुरू होती है.
 

Bajaj Discover पर भी बेहद भरोसा
  • 5/7

Bajaj Discover पर भी बेहद भरोसा
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के ही एक और बाइक ब्रांड बजाज डिस्कवर को इस लिस्ट में तीसरी सबसे भरोसेमंद बाइक चुना गया है. देश के Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में इसे 278 रैंकिंग मिली है. हालांकि कंपनी अब इस ब्रांड को डिस्कंटीन्यू कर चुकी है.

Honda Unicorn चौथा भरोसेमंद बाइक ब्रांड
  • 6/7

Honda Unicorn चौथा भरोसेमंद बाइक ब्रांड
इस लिस्ट में होंडा की एक और बाइक को टॉप-5 में जगह मिली है. होंडा यूनिकॉर्न देश में चौथा सबसे भरोसेमंद बाइक ब्रांड है. जबकि देश के Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में इसे 312 रैंकिंग मिली है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 1.01 लाख रुपये से शुरू होती है.

Yamaha FZ, TVS Apache भी Splendor से ऊपर
  • 7/7

Yamaha FZ, TVS Apache भी Splendor से ऊपर
BTR लिस्ट में Most Trusted Bike Brand की लिस्ट में यामाहा एफजी और टीवीएस अपाचे भी हीरो स्प्लेंडर से आगे हैं. ये क्रमश: 5वें और 6वें नंबर पर हैं. जबकि Top-500 Most Trusted Brand की ओवरऑल रैंकिंग में Yamaha FZ को 327 और TVS Apache को 336 रैकिंग मिली है.

ये है पूरी लिस्ट
 

 

Advertisement
Advertisement