Tata Motors ने अपनी हैचबैक कार Tiago के लाइन-अप को थोड़ा और बढ़ाया है. बुधवार को कंपनी ने इसके बंद हो चुके NRG मॉडल को अपग्रेड करके री-लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग पर कंपनी ने एक स्पेशल ऑफर भी पेश किया है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स...
Tata Tiago NRG कंपनी की ही Tiago का क्रॉसओवर मॉडल है. लेकिन ये Tiago के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आती है. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया है जिससे ग्राहक इसकी ओर आकर्षित होंगे. कंपनी की Tata Tiago NRG 2018 से 2020 तक देश में बिकती थी. बाद में जनवरी 2020 में इसे डिसकंटीन्यू कर दिया गया था, लेकिन अब ये दोबारा मार्केट में लौट आई है.
कंपनी ने Tata Tiago NRG में ऑल ब्लैक रूफ दी है. इससे इसका एक्सटीरियर दमदार हो जाता है. वहीं इसकी रूफ रेल्स इसके लुक को और एन्हांस करती हैं. वहीं इसमें मस्कुलर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग भी इसके एक्सटीरियर को शानदार बनाती हैं. इसमें 15 इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए हैं.
कंपनी ने Tata Tiago NRG के इंटीरियर पर भी जबरदस्त काम किया है. नई Tiago NRG में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है. साथ ही इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का ऑप्शन दिया गया है. इंटीरियर में सीट और केबिन को चारकोल ब्लैक थीम दी गई है. वहीं ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल और 7 हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है.
Tata Tiago NRG में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है. इसका इंजन 85 हॉर्स पावर की मैक्सिमम पावर और 113Nm का मैक्सिमम टार्क पैदा करता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है.
Tata Tiago को पहले से ही GNCAP की सुरक्षा रेटिंग में 4 स्टार हासिल है. Tiago NRG में भी इसका ख्याल रखा गया है. इसमें सुरक्षा फीचर के तौर पर मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फॉलो-मी लैंप, और पार्किंग असिस्ट रीयर कैमरा दिया गया है.