मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपनी सबसे पॉपुलर कारों में से एक मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) का नया 2022 मॉडल बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है. इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई ऐसी खासियत होंगी जो पुरानी वाली से इसे एकदम अलग जुदा बनाएंगी. इसमें कार के लुक से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं.
अब कहलाएगी सिर्फ Brezza
इस बार सबसे बड़ा बदलाव तो Vitara Brezza के साथ यही होने जा रहा है कि इस कार का नाम सिर्फ Brezza ही रह जाएगा. कंपनी ने पहली विटारा ब्रेजा साल 2016 में रिलीज की थी.
आ सकती है Sunroof
मार्केट में इन दिनों सनरूफ (Sunroof) का फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है. लगभग हर गाड़ी, खासकर के 7 लाख से ऊपर की कीमत वाली कार में ये एक इंपोर्टेंट फीचर बनता जा रहा है. ऐसे में नई ब्रेजा में सनरूफ का फीचर आने की पूरी उम्मीद है. ये मारुति की सनरूफ वाली पहली कार होगी.
होगी बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन
मारुति ने हाल में अपनी नई Maruti Ertiga और Maruti XL6 जैसी बड़ी एसयूवी कार लॉन्च की है. इनमें पहले की तुलना में बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन कंपनी ने दी है. ऐसे में उम्मीद है कि इसमें भी अर्टिगा और एक्सएल6 की तरह 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन हो सकती है. जबकि बलेनो में भी आईलैंड इंफोटेनमेंट स्क्रीन आई थी.
आ सकता है Head Up Display
नई ब्रेजा में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को डिजिटल बना सकती है. साथ ही Head Up Display भी दे सकती है, क्योंकि हाल में लॉन्च Baleno में कंपनी ये फीचर दे चुकी है. इसके अलावा कार की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी और एडवांस हो सकती है. (सांकेतिक फोटो)
वायरलैस चार्जिंग भी मिलेगी
अब कारों में वायरलैस चार्जिंग एक नया फीचर बन गया है. ये किसी भी कार को थोड़ा प्रीमियम लुक देता है. नई ब्रेजा में भी इस फीचर के आने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी इस बार कार में आ सकते हैं.
मिलेंगे कई कनेक्टेड फीचर्स
नई मारुति अर्टिगा में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले की कनेक्टिविटी मिल सकती है. इसके साथ कई कनेक्टेड फीचर्स जैसे मोबाइल से कार के स्टार्ट और स्टॉप, हेडलैंप को खोलना बंद करना और क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल सकते हैं. हालांकि ये फीचर कार के प्रीमियम मॉडल में साथ आ सकते हैं. (सांकेतिक फोटो)
30 जून को होगी लॉन्च
नई मारुति ब्रेजा इसी महीने 30 जून को लॉन्च (New Maruti Brezza 2022 Launch Date) होगी. इसमें 1.5 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन हो सकता है. हाल में अपडेट अर्टिगा और एक्सएल 6 में भी कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 8 लाख (New Brezza 2022 Expected Price) रुपये तक हो सकती है.