मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का 2022 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसके बाद पुरानी Vitara Brezza मार्केट में मिलना बंद हो जाएगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो 5 बातें जो नई ब्रेजा को पुरानी से अलग बनाती है.
बदल गया है ग्रिल का डिजाइन
किसी कार का फ्रंट लुक उसके ग्रिल डिजाइन से डिसाइड होता है. नई ब्रेजा का ग्रिल डिजाइन पुरानी वाली से बिलकुल अलग है. पुरानी ब्रेजा का ग्रिल डिजाइन जहां काफी सिंपल है, वहीं नई ब्रेजा के ग्रिल डिजाइन को स्पोर्टी टच दिया गया है.
हेडलैंप से बदला है कार का लुक
नई ब्रेजा में डुअल प्रोजेक्टर हैडलैंप है. ये पिछली कार से अलग है क्योंकि इस बार डीआरएल लाइट को डुअल एल-शेप दिया गया है. वहीं इस बार फॉग लैंप को भी स्क्वेयर लुक दिया गया है जबकि पिछली बार ये राउंड शेप में थी.
इस बार ब्रेजा में है सनरूफ
इस कार ब्रेजा का सबसे बड़ा अपडेट इसका सनरूफ है. कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक ब्लैक सनरूफ दी है. जबकि पुरानी विटारा ब्रेजा में ऐसा कोई फीचर नहीं था. सनरूफ इन दिनों लगभग सभी एसयूवी का इंपोर्टेंट फीचर बनता जा रहा है.
नई ब्रेजा में होगी एंबियंस लाइटिंट
यंग जेनरेशन के बीच कार की अपील बनाए रखने के लिए इस बार नई ब्रेजा में एंबियंस लाइटिंग दी गई है. ये मूड सेटिंग लाइट कार के केबिन को नया टच देती है. इतना ही नहीं इसमें कई खास ऐलीमेंट जैसे कि वायरलैस चार्जिंग, वॉयस इनेबल्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ-साथ 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है.
नई ब्रेजा में होंगे कई प्रीमियम फीचर्स
इस बार नई ब्रेजा में कई प्रीमियम फीचर्स जोड़े गए हैं. हाल में कंपनी ने अपनी नई Baleno facelift में हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े थे. अब इन्हें नई Brezza में भी दिया गया है. जबकि पिछली ब्रेजा में ये फीचर्स नदारद थे.