scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

5 दिन में 5000 बुकिंग, इस सस्ती SUV को लेकर जबर्दस्त क्रेज

31 दिसंबर तक 5 लाख में SUV खरीदने का मौका
  • 1/8

भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट को लेकर खास क्रेज दिख रहा है. भारतीय में यह SUV 2 दिसंबर को लॉन्च हुई थी. लॉन्चिंग से महज 5 दिन के भीतर  मैग्नाइट के लिए 50,000 से अधिक पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिल चुकी है. मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा हुई हैं, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 

5 लाख से कम शुरुआती कीमत
  • 2/8

दरअसल, अगर आपका बजट 5 लाख रुपये है और आप नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक बेहतरीन मौका है. आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर निसान की SUV मैग्नाइट खरीद सकते हैं. दरअसल, निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में 2 दिसंबर को लॉन्च हो गई. 

11 हजार रुपये में बुकिंग
  • 3/8

दरअसल, जापानी कंपनी निसान मोटर्स ने Magnite SUV को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने 11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. अपनी किफायती कीमत के साथ Magnite भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है. 

Advertisement
31 दिसंबर के बाद बढ़ जाएगी कीमत
  • 4/8

एक खास योजना के तहत मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपये रखी है. 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपये हो जाएगी. यानी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक बुक कराने पर बड़ा लाभ मिलने वाला है. निसान ने सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर दी है. 

 टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये
  • 5/8

निसान Magnite SUV के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है. भारतीय बाजार में मैग्नाइट मारुति की विटारा ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और होंडा की डब्ल्यूआर-वी को सीधी चुनौती देगी. क्योंकि कीमत सबसे सस्ती निसान मैग्नाइट है. 

मैग्नाइट में इंजन
  • 6/8

नई मैग्नाइट के 1.0 लीटर के पेट्रोल वेरिएंट का दाम 4.99 लाख से 7.55 लाख रुपये है. वहीं 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल टिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये है. टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये है.
 

 9 कलर में कार उपलब्ध
  • 7/8

नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है. मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है. इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है. ग्राहक 9 कलर में इस कार को खरीद सकते हैं. 
 

 मैग्नाइट का स्पोर्टी लुक
  • 8/8

निसान मैग्नाइट का स्पोर्टी लुक है. इसमें स्लीक लुक वाली LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं. कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि निसान मैग्नाइट को 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' को ध्यान में रखकर बनाया गया है. हालांकि इसका डिजाइन जापान में तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement