Magnite बनी ऑफिशियल कार
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रही है. इसमें मैचों के दौरान दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी तो दिखाई देंगे ही, इसके साथ ही हर मैच में निसान मोटर्स इंडिया की एक कार भी आपको नजर आएगी. दरअसल, Nissan Magnite को इस वर्ल्ड कप के लिए ऑफिशियल कार चुना गया है.
लगातार 7वीं बार किया करार
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, Nissan Motors India ने लगातार सातवीं बार International Cricket Council (ICC) के साथ करार का ऐलान किया है. निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि Nissan को दुनिया के सबसे पसंदीदा स्पोर्टिंग इवेंट के ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर जुड़ने की बेहद खुशी है. इस वर्ल्ड कप में निसान मैगनाइट ऑफिशियल कार होगी.
6 लाख रुपये से कम कीमत
Nissan Magnite की एक्स शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Nissan की मैग्नाइट 999cc के 1.0 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6 लाख रुपये से भी कम कीमत की कार है. Nissan Magnite को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की एक बेहतरीन कार के तौर पर देखा जाता है और इसमें शानदार फीचर्स की भरमार है.
अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग
साल 2020 के दिसंबर महीने में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) एसयूवी को ग्राहकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और अब तक इसकी 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग्स की गई हैं. निसान की इस कार का प्रोडक्शन चेन्नई में कंपनी के प्लांट में किया गया है और यह भारत समेत दुनिया के 15 बाजारों में निर्यात की जाती है.
2 एयरबैग के साथ शानदार रेंज
ASEAN NCAP टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है, इसमें फ्रंट में 2 एयरबैग्स (Airbags) दिए गए हैं. माइलेज की बात करें तो एक लीटर में यह 18 से 20 किलोमीटर की रेंज देती है. इसके अलावा इसका बूट स्पेस 336L है. इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ जुड़ा होगा.
कार में ये फीचर्स भी मौजूद
Nissan Magnite के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कप और बॉटल होल्डर, 10-लीटर ग्लोव बॉक्स समेत कई स्टोरेज कम्पार्टमेंट मौजूद हैं. इसके साथ ही इसके स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसके अलावा निसान की इस कार में ABS के साथ EBD, एंटी-रोल बार, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं.