निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की जबरदस्त सफलता के बाद कंपनी अब इसे नए एडिशन में लॉन्च करने जा रही है. निशान मैग्नाइट के रेड एडिशन (Nissan Magnite Red) 18 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. इस गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. 2020 में लॉन्च हुई निशान मैग्नाइट का आने वाला रेड एडिशन पहला एसयूवी (SUV) वैरिएंट भी होगा. भारतीय बाजार में निशान की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को टक्कर दे सकती है.
निशान मैग्नाइट रेड XV ट्रिम पर बेस्ड होगी और कंपनी इसे तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लेकर आएगी. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.0-लीटर NA पेट्रोल मैनुअल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आएगी.
मैग्नाइट रेड एडिशन (Nissan Magnite Red) में ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्क और साइड बॉडी क्लैडिंग पर रेड एक्सेंट मिलता है. साथ ही इसमें बॉडी ग्राफिक्स, रियर टेलगेट पर क्रोम गार्निश भी मिलेगा. इसके अतिरिक्त, निसान वायरलेस चार्जिंग, एलईडी डीआरएल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स को भी इस एसयूवी में जोड़ रहा है.
XV वैरिएंट पर बेस्ड निसान मैग्नाइट रेड में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट, शार्क-फिन एंटीना और एक एयर-प्यूरिफायर मिलता है.
हालांकि, निशान मैग्नाइट के रेड एडिशन में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं नजर आएगा. इसमें पहले की तरह ही 1.0-लीटर नेचुरल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72hp तक पावर जनेरेट करने में सक्षम है. वहीं, इस एडिशन में 1.0 लीटर टर्बो इंजन भी दिया जाएगा. इन दोनों इंजनों में 5 मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा.
निशान मैग्नाइट के मौजूदा वैरिएंट्स 5.88 लाख रुपये से लेकर 10.56 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज आती है. कंपनी मैग्नाइट रेड एडिशन को टॉप वैरिएंट्स के रूप में पेश कर सकती है. 18 जुलाई को ही इसकी कीमतों का खुलासा हो सकता है.