scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

5 दिन बाद फिर खुलेगी Ola Scooter की Sale, टूटेगा पिछला रिकॉर्ड?

5 दिन बाद फिर खुलेगी Ola Scooter की Sale
  • 1/7

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में तहलका मचाने वाले Ola Scooter की बिक्री 5 दिन बाद फिर शुरू हो जाएगी. साथ ही अब ग्राहकों बहुत जल्द इसकी टेस्ट ड्राइव का भी मौका मिल सकता है. पिछली बार जब कंपनी ने इसकी बिक्री शुरू की थी तब इसने बड़े रिकॉर्ड बनाए थे. देखना ये है कि इस बार ये रिकॉर्ड टूटता है या नहीं...

Ola Scooter की बुकिंग का पिछला रिकॉर्ड
  • 2/7

देश में Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro 15 अगस्त को लॉन्च किए थे. तब कंपनी ने महज 499 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की थी और कंपनी को 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर की बुकिंग मिली थी. इसके बाद सितंबर में कंपनी ने दो दिन के लिए इसकी परचेज विंडो खोली थी.

Ola Scooter की रिकॉर्ड सेल
  • 3/7

कंपनी ने 15 और 16 सितंबर को जब इसकी परचेज विंडो खोली तो शुरू के 24 घंट में कंपनी ने हर सेकेंड 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की. महज 2 दिन में कंपनी ने करीब 1,100 करोड़ रुपये मूल्य के स्कूटर बेच दिए. इसकी खरीद के लिए मात्र 20,000 रुपये का डाउन पेमेंट है. 

Advertisement
5 दिन बाद दोबारा सेल
  • 4/7

अब बहुत जल्द यानी महज 5 दिन बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की सेल फिर से शुरू होने जा रही है. पिछली सेल बंद करने के वक्त ही Ola Electric ने कहा था कि इसकी दोबारा सेल 1 नवंबर से शुरू होगी. इस बार ये सेल दिवाली के त्यौहार से ठीक पहले शुरू हो रही है, ऐसे में बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार इसकी सेल पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

Ola Scooter का नया पेमेंट प्लान
  • 5/7

इस बीच ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इस ई-स्कूटर (E-Scooter) के लिए नया पेमेंट प्लान पेश किया है. अब वो ग्राहकों ओला स्कूटर का फाइनल पेमेंट इसकी टेस्ट ड्राइव के बाद ही लेगी. ये फाइनल पेमेंट कंपनी 10 नवंबर से लेना शुरू करेगी. इसका मतलब ग्राहकों को 10 नवंबर से पहले Ola Scooter की टेस्ट ड्राइव का मौका मिलेगा.

Ola Scooter की डिलीवरी
  • 6/7

इतना ही नहीं हाल में पीटीआई ने खबर दी थी कि कंपनी अपने ग्राहकों को Ola Scooter की डिलीवरी उन्हें दिए गए विशेष टाइम पीरियड में ही करेगी. वो इसी ट्रैक पर काम कर रही है. Ola Electric ने पहले कह चुकी है कि Ola Scooter की डिलीवरी अक्टूबर के अंत तक शुरू कर देगी. पहले कंपनी 18 अक्टूबर से Ola S1 और Ola S1 Pro की फाइनल पेमेंट और टेस्ट ड्राइव 25 अक्टूबर से शुरू करने वाली थी.

Ola Scooter की प्राइस
  • 7/7

Ola Scooter के 2 मॉडल हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. हालांकि इन दोनों स्कूटर पर FAME-2 और राज्य सरकारों की भारी सब्सिडी मिल रही है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में अधिकतम 180 किमी तक जा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement