scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

एक महीने का इंतजार, फिर 1 नवंबर को OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री

1 नवंबर को OLA स्कूटर की सेल
  • 1/6

अगर आप भी OLA Electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपको महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा. इसकी अगली बिक्री 1 नवंबर को फिर से शुरू होगी. इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली. 
 

Ola Electric scooter
  • 2/6

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को लेकर जबर्दस्त दीवानगी देखी जा रही है. दरअसल, 15 सितंबर को शुरू हुई Ola Scooter की बिक्री में कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बेच डाले. उसके अगले दिन भी ग्राहकों ने 500 करोड़ रुपये के यह स्कूटर खरीदे. 

हर सेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री
  • 3/6

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिये बताया कि सेल का दूसरा दिन पहले दिन से भी शानदार रहा. 2 दिन में 1100 करोड़ रुपये की बिक्री पार हो गई. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी ने अभी दो मॉडल एस1 और एस1 प्रो बाजार में उतारे हैं. भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री की है. 
 

Advertisement
Ola Scooter 2 मॉडल में उपलब्ध
  • 4/6

कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. ग्राहक केंद्र की ओर से शुरू फेम 2 सब्सिडी और राज्य सरकारों की ओर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. 
 

24 घंटे में हुई थी 1 लाख बुकिंग
  • 5/6

24 घंटे में हुई थी 1 लाख बुकिंग
Ola Scooter की जब बुकिंग शुरू हुई थी, तब भी इसने रिकॉर्ड बनाया था. तब कंपनी को एक दिन में 1 लाख से अधिक Ola Scooter की बुकिंग मिली थी. कंपनी ने महज 499 रुपये में Ola Scooter की बुकिंग शुरू की थी. अभी कंपनी ने Ola Scooter खरीदने की विंडो भी उन्हीं लोगों के लिए खोली है जिन्होंने पहले से इसके लिए बुकिंग कराई है. 
 

180km तक की रेंज
  • 6/6

180km तक की रेंज
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से बैटरी को महज 18 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं. Ola का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 से 190 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.

Advertisement
Advertisement