scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Ola Scooter की सेल आज से शुरू; 1,000 शहरों में होगी डायरेक्ट डिलीवरी

Ola Scooter की बिक्री शुरू
  • 1/7

Ola ने अपने इलेक्ट्रिक Ola Scooter की सेल आज से शुरू कर दी है. World EV Day से ठीक एक दिन पहले शुरू हुई ये सेल स्टॉक के रहने तक जारी रहेगी. कैसे खरीदें ये स्कूटर जानें पूरी डिटेल...

Ola Scooter के दो मॉडल
  • 2/7

Ola Scooter के दो मॉडल की बिक्री शुरू हुई है. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है. इसे खरीदने की पूरी प्रोसेस डिजिटल है. ग्राहक को इसके लिए किसी स्टोर में जाने की जरूरत नहीं.

मिलेगी FAME-2 और राज्यों की सब्सिडी
  • 3/7

Ola Scooter खरीदने वालों को केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली  FAME-2 सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी दी जाएगी. इस तरह दिल्ली में Ola S1 की कीमत 85,009 रुपये और गुजरात में 79,000 रुपये होगी. 

Advertisement
EMI पर भी ले सकते हैं Ola Scooter
  • 4/7

Ola ने Ola Scooter की सेल बढ़ाने के लिए EMI प्लान्स भी पेश किए हैं. इसके लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ टाई-अप किया गया है. Ola Scooter की न्यूनतम EMI 2,999 रुपये महीने से शुरू होती है.

दमदार Ola S1 और Ola S1 Pro
  • 5/7

Ola Scooter के S1 मॉडल में 2.98 kWh का बैटरी पैक है. वहीं S1 Pro में 3.97 kWh का बैटरी पैक, ये 2-व्हीलर्स 40 किमी की रफ्तार लगभग 3 सेकेंड में और 60 किमी की रफ्तार को करीब 5-7 सेकेंड में पकड़ सकते हैं. 

वॉल चार्जर से 5 घंटे में फुल चार्ज
  • 6/7

Ola Scooter के साथ कंपनी एक वॉल चार्जर देगी. इस चार्जर से Ola S1 4 घंटा 48 मिनट में और Ola S1 Pro 6 घंटा 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज में इनकी रेंज क्रमश: 121 किमी और 181 किमी है.

1,000 शहरों में मिलेगा 10 कलर में
  • 7/7

Ola Scooter की कंपनी देश के 1,000 शहरों में डायरेक्ट डिलिवरी करेगी. ये स्कूटर 10 रंगों में अवेलबल है. जिन लोगों ने 499 रुपये देकर इसकी बुकिंग पहले कराई है, खरीदारी के समय उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
 

Advertisement
Advertisement