Ola Scooter ने बाजार में दस्तक देते ही धूम मचा दी है. भले अभी कंपनी ने स्कूटर लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसकी बुकिंग को लोगों ने हाथों हाथ लिया है. आप भी जानें कैसे और कितने में कर सकते हैं इसकी बुकिंग...
Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Ola Scooter के लिए कंपनी को 24 घंटे से भी कम समय में 1 लाख स्कूटर से अधिक की बुकिंग मिली है. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द बुकिंग कराने की अपील की.
India’s EV revolution is off to an explosive start. 🔥💪🏼 Huge thanks to the 100,000+ revolutionaries who’ve joined us and reserved their scooter. If you haven’t already, #JoinTheRevolution at https://t.co/lzUzbWbFl7 @olaelectric pic.twitter.com/LpGbMJbjxi
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 17, 2021
Ola Scooter को कंपनी की वेबसाइट पर सिर्फ 499 रुपये में बुक किया जा सकता है. ये एमाउंट भी पूरी तरह रिफंडेबल होगा. जो लोग जल्दी बुकिंग करेंगे उन्हें डिलिवरी में प्रायोरिटी दी जाएगी.
कंपनी की वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर आपको ‘Reserve for 499’ पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा, जिस पर OTP के बाद लॉगइन होगा. इसके बाद आपसे आपका नाम और ई-मेल आईडी मांगी जाएगी.
Ola Scooter की बुकिंग के लिए आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से तो भुगतान कर ही सकते हैं. साथ ही आप अपनी यूपीआई आईडी डाल कर गूगल पे, फोन पे जैसी UPI ऐप से भी पेमेंट कर सकते हैं. (Photo : Getty)
CNBC TV18 की खबर के मुताबिक Ola Scooter जुलाई के महीने में ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे चार रंगों में बाजार में उतार सकती है.
Ola Scooter कंपनी की तमिलनाडु में बन रही Futurefactory में तैयार होगा. कंपनी की ये फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर फैक्ट्री है. इसकी कैपेसिटी हर साल 1 करोड़ टू-व्हीलर बनाने की है. पहले चरण में इस फैक्ट्री में हर साल 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार होंगे.
ओला का दावा है कि Ola Scooter महज 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है जो 75 किमी तक सफर का माइलेज देता है. वहीं सिंगल फुल चार्ज में ये 150 किमी तक जाता है.
अभी तक बाजार में जितने स्कूटर हैं, सभी की डिक्की में बस एक हेलमेट आ सकता है. ऐसे में पीछे बैठने वाली सवारी के लिए अलग से हेलमेट लेकर चलना होता है. Ola Scooter इसे लेकर बाजार में तहलका मचाने जा रहा है. Ola Scooter की डिक्की में 2 हाफ हेलमेट बड़ी आसानी से आ जाएंगे.