scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

221KM की रेंज और जबरदस्त स्पीड! देश में पहली बार लॉन्च हुई ये ख़ास फीचर वाली 'Electric Bike'

Orxa Mantis
  • 1/14

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में लगातार नए प्लेयर्स की एंट्री हो रही है, जिससे ये सेग्मेंट और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ दिग्गज दोपहिया कंपनियां लगातार नए मॉडलों को लॉन्च करने में लगे हैं वहीं स्टार्ट-अप्स ने इस सेग्मेंट को अलग ही रफ्तार दे रखा है. अब बेंगलुरु बेस्ड ओरक्सा एनर्जीज ने अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओरक्सा मेंटिस (Orxa Mantis) लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.60 लाख रुपये तय की गई है. 

Orxa Mantis
  • 2/14

अपने प्राइस सेग्मेंट में ये बाइक मुख्य रूप से Ultraviolette F77 के बेस वेरिएंट को टक्कर देती है. कंपनी का कहना है कि ये एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे ख़ास तौर पर रेसिंग एलिमेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस मोटरसाइकिल का लुक और डिज़ाइन बेहद ही शानदार है, ख़ासतौर पर बाइक की हेडलाइट हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है.

Orxa Mantis
  • 3/14

इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन एक ख़ास प्रकार के कीड़े (Mantis) से प्रेरित है, जो कि बेहद ही फुर्तीला और तेज होता है. इसके फेस यानी कि हेडलाइट की डिज़ाइन में आपको इसकी झलक साफ तौर पर देखने को मिल सकती है. कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शॉर्प डिज़ाइन दिया है, जो कि बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ने में मदद करता है.

Advertisement
Orxa Mantis
  • 4/14

यह वर्तमान में देश की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से एक है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक की एक्जेलरेशन और स्पीड इस प्रकार है.

स्पीड  टाइम
0-100 kmph   8.9 सेकंड
 0-20 kmph  2.7 सेकंड
20-100 kmph 6.2 सेकंड

 

Orxa Mantis
  • 5/14

इसमें एग्रेसिव फ्रंट फेस, शार्प फेयरिंग, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट दिया गया है. इसके अलावा डुअल टोन में सजी इस बाइक को दो रंगों में पेश किया गया है, जिसमें अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे कलर शामिल है.

Orxa Mantis
  • 6/14

किनारों पर बड़े बैटरी पैक को आसानी से देखा जा सकता है. कंपनी ने बैटरी को एक हाइब्रिड एल्यूमीनियम केस के भीतर लगाया है जिसमें IP67-रेटेड सेफ्टी दी जा रही है. यानी कि ये धूल, धूप या पानी से सुरक्षित है.

Orxa Mantis
  • 7/14

साइज की बात करें तो Orxa Mantis को कंपनी ने एक बेहतर परफॉर्मेंस बाइक का रूप दिया है. इसका कटिंग एड्ज डिज़ाइन इस बाकियों से अलग बनाता है. देखने में ये बाइक आपको कुछ हद तक केटीएम ड्यूक की याद दिला सकती है. इसके डायमेंशन इस प्रकार हैं- 

व्हीलबेस  1450 मिमी  
सीट हाइट   815 मिमी
कर्ब वेट 182 किग्रा
ग्राउंड क्लीयरेंस   180 मिमी


         
     
      
 

Orxa Mantis
  • 8/14

मेंटिस में 5 इंच का फुल-डिजिटल TFT डैशबोर्ड दिया गया है, जो कि कंपनी के लिनक्स-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. आप अपने स्मार्टफोन को भी इस बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. यूजर को बाइक चलाते समय फोन नोटिफिकेशन, राइड एनालिटिक्स और नेविगेशन तक पहुंचने के लिए मेंटिस ऐप का उपयोग करना होगा.

Orxa Mantis
  • 9/14

इस इलेक्ट्रिक बाइक में ऑल-एलईडी सेटअप दिया गया है, जिसमें मेंटिस-इंस्पायर्ड ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप भी शामिल है. बता दें कि, इसका डिज़ाइन मेंटिस (एक कीड़ा) से प्रेरित है और इसका नाम भी उसी से लिया गया है.

Advertisement
Orxa Mantis
  • 10/14

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने ओरक्सा मेंटिस में 8.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो लिक्विड-कूल्ड BLDC मोटर को पावर देता है. ये देश का पहला लिक्विड-कूल्ड सेटअप वाला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है.

Orxa Mantis
  • 11/14

ये इलेक्ट्रिक मोटर 20.5 किलोवाट (27.5 एचपी) अधिकतम पावर और 93 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है, जबकि 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 8.9 सेकंड का समय लगता है.

Orxa Mantis
  • 12/14

इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और साइड स्टैंड सेंसर भी शामिल हैं. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है और वजन 182 किलोग्राम है. यह देखने में थोड़ा भारी लगता है, लेकिन फिर भी यह 197 किलोग्राम वजन वाले अल्ट्रावायलेट F77 से हल्का है. कंपनी का दावा है कि, मेंटिस सिंगल चार्ज में 221 किमी की रेंज देती है. 
 

Orxa Mantis
  • 13/14

Orxa Mantis की कीमत में 1.3 किलोवाट का स्टैंडर्ड चार्जर शामिल है. यूजर्स के पास 3.3 किलोवाट ब्लिट्ज चार्जर खरीदने का विकल्प मिलता है. फास्ट चार्जर की कीमत अभी सामने नहीं आई है. दोनों चार्जर को पोर्टेबल यूनिट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या दीवार पर लगाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, 1.3 kW वाले चार्जर से इस बाइक की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. जबकि, 3.3kW के ब्लिट्ज चार्जर से इसकी बैटरी महज 2.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

Orxa Mantis
  • 14/14

सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. इसके फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. इस बाइक की बुकिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 10 हजार रुपये में की जा सकती है. बाद में इसका बुकिंग अमाउंट बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया जाएगा, कंपनी इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू करने की तैयारी में है. कंपनी Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर और बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. 

Advertisement
Advertisement