scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Renault Duster: धांसू लुक और जबरदस्त फीचर्स! सामने आई नई रेनो डस्टर की ऑफिशियल तस्वीरें

Renault Duster
  • 1/6

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी मशहूर एसयूवी Renault Duster को एक बार फिर से नए अवतार में पेश किया है. ख़बर है कि, कंपनी जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में पेश करेगी. फिलहाल इस SUV ओवरसीज मार्केट में उतारने की तैयारी है और इसकी कुछ ऑफिशियल तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एसयूवी पूरी तरह से बदली नज़र आ रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे अगले साल तक डस्टर को एक बार फिर से बाजार में उतार सकती है. तो आइये देखें कैसी है नई Renault Duster- 

Renault Duster
  • 2/6

कैसा है एक्सटीरियर: 

लुक और डिज़ाइन के मामले में यह काफी हद तक डेसिया डस्टर (Dacia Duster) की तरह ही है जिसे पिछले नवंबर में पेश किया गया था और जैसी कि उम्मीद थी, यह डिजाइन, फीचर्स और लेआउट के मामले में डेसिया डस्टर ही होगी. तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि, इस SUV में पतले हेडलैंप के साथ ऊंचे स्टांस, बड़े पहिये और डबल-स्टैक ग्रिल दिए गए हैं. 

Renault Duster
  • 3/6

डायमेंशन के मामले में कोई अंतर नहीं है, इसकी लंबाई 4343 मिमी है और इसमें 2657 मिमी लंबा व्हीलबेस मिलता है. तो जाहिर है कि, आपको एसयूवी के भीतर बेहतर केबिन स्पेस मिलेगा.इसका सिल्हूट काफी परिचित है जैसा कि ट्रेडिशनल डस्टर में देखा गया था. हालांकि पीछे की तरफ, इस एसयूवी में ट्राएंगुलर टेल लैंप और एक मोटा बूट डोर मिलता है. 

Advertisement
Renault Duster
  • 4/6

इंटीरियर पर एक नज़र: 

यहां तक कि केबिन भी वैसा ही है जैसा हमने कुछ महीने पहले देखा था, जिसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे और ब्लैक केबिन और स्टैक्ड सेंटर कंसोल जैसी चीजें थीं. इसमें 7 इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड और 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. हालांकि अभी इसके इंटीरियर की बहुत ज्यादा तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इसके बेस मॉडल में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बेहतर फीचर्स से लैस होगी. 

Renault Duster
  • 5/6

इंजन और परफॉर्मेंस: 

ओवरसीज मार्केट में उतारी जाने वाली Renualt Duster में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 100 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इस SUV में कुछ अन्य पावरट्रेन विकल्प मिलने की भी उम्मीद है. बताया जा रहा है कि, ये एसयूवी इसी इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस कर के भी पेश की जाएगी, जो 48-वोल्ट स्टार्टर जेनरेटर के साथ आएगा. इसके अलावा टॉप वेरिएंट में 140 hp की क्षमता का 1.6 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा. 

Renault Duster
  • 6/6

कब लॉन्च होगी एसयूवी: 

हालांकि रेनो इंडिया ने अभी इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसका प्रोडक्शन चेन्नई स्थित निसान-रेनो के प्लांट में करेगी और इसे अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है. संभव है कि इस एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ यहां के बाजार में उतारा जाए. 

Advertisement
Advertisement