scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

4999 रुपये की EMI पर घर लाएं Renault की कार, साथ में 95 हजार रुपये का ऑफर!

कई शानदार ऑफर दे रही है रेनॉ
  • 1/8

ऑटो कंपनी रेनॉ (Renault) उन ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जो अधिक EMI की किश्त का बोझ नहीं चाहते. ऐसे ग्राहक मात्र 5000 रुपये की EMI में कार खरीद सकते हैं. अगर आप 7000 रुपये तक की EMI दे सकते हैं, तो आपको कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाएगी. रेनॉ अपनी तीन गाड़ियों के लिए ये ऑफर लेकर आई है. सात हजार रुपये तक की EMI की रेंज में तीन कार रेनॉ ऑफर कर रही है. इसमें क्विड (Kwid) काइगर (Kiger) और ट्राइबर (Triber) शामिल हैं.

रेनो क्विड
  • 2/8

अगर आप 5000 रुपये से कम की EMI में कार खरीदना चाहते हैं, तो रेनॉ की क्विड आपके लिए बेहतर साबित होगी. कंपनी इसे 4999 रुपये की EMI पर खरीदने का ऑप्शन दे रही है. 4999 रुपये की EMI 3.13 के लोन पर बेस्ड है. आपको 84 महीने तक 4999 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी. रेनॉ क्वीड 4.64 से शुरू होकर 6.09 लाख रुपये (एक्स शो रूम) तक जाती है.

रेनो ट्राइबर
  • 3/8

अगर आप 6000 रुपये तक की EMI पर कार खरीदना चाहते हैं, तो रेनॉ ट्राइबर को आसानी से घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको 5999 रुपये की 84 महीने भरने होगी. ये EMI 3.75 लाख रुपये के लोन पर बेस्ड है और आपको 84 महीने (7 साल) तक 5999 रुपये की EMI भरनी होगी.
 

Advertisement
रेनो काइगर
  • 4/8

सात हजार रुपये तक की EMI भरने वालों के लिए रेनो काइगर मिल जाएगी. इसे 6999 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है. ये EMI 4.38 लाख रुपये के लोन पर बेस्ड है और इस कार को खरीदने वाले को 84 महीने तक 6999 रुपये EMI के रूप में भरना होगा.
 

रेनो की 3 गाड़ियों पर डिस्काउंट
  • 5/8

रेनो इंडिया भारत में अपने सभी तीन मास-मार्केट कार, यानी Kwid, Triber और Kiger पर 94,000 रुपये तक की छूट दे रही है. रेनॉल्ट की तीन कारों के साथ ऑफर पर मिलने वाले बेनिफिट में नकद छूट, लॉयल्टी ऑफर और साथ ही एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा ये कंपनी स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत सभी वाहनों पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी दे रही है.

94,000 रुपये तक की छूट
  • 6/8

ट्राइबर को कंपनी सबसे अधिक ऑफर के साथ पेश कर रही है. इसपर कैश बेनिफिट के रूप में 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. लॉयल्टी ऑफर के रूप में 44,000 रुपये. वहीं, स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. कुल मिलाकर कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी पर 94,000 रुपये तक की बेनिफिट्स दे रही है.
 

82,000 रुपये तक की छूट
  • 7/8

क्विड फिलाहल भारत में रेनो की सबसे सस्ती कार है. कंपनी इस कार पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा लॉयल्टी ऑफर के रूप में 37,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. एक्सचेंज ऑफर के रूप में कंपनी 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. ये छूट क्विड 2021 के मॉडल पर उपलब्ध है.
 

75,000 रुपये तक की छूट
  • 8/8

काइगर ने हाल ही में भारत में 50,000 यूनिट का प्रोडक्शन किया है.रेनो काइगर पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 55,000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट. 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है.
 

Advertisement
Advertisement