scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

कीमत में 28000 रुपये की भारी कटौती, मिनटों में ही SOLD OUT हो गई ये बाइक!

चंद मिनट में मिनट गई सभी बाइक
  • 1/7

रिवोल्ट मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को ग्राहकों का जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. 15 जुलाई को दूसरी बार बुकिंग शुरू हुई और चंद मिनट में सभी बाइकें बिक गईं. कुछ ही देर कंपनी को सोल्ड आउट का बैनर लगाना पड़ गया. पहली बार में सभी बाइक की बुकिंग होने में 2 घंटे का समय लगा था.

RV400 को लेकर युवाओं में दीवानगी
  • 2/7

इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को लेकर युवाओं में दीवानगी देखी जा रही है. इसका लुक बेहद शानदार है. इसलिए बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखकर लोग इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ रुख कर रहे हैं, और उनके बीच Revolt RV400 बेहतर बिकल्प बनकर उभरा है. 

फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज
  • 3/7

इलेक्ट्रिक बाइक RV400 एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक में कंपनी ने 3.24Kwh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है. जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. 

Advertisement
बाइक तीन राइडिंग मोड में
  • 4/7

यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन राइडिंग मोड में उपलब्ध है- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट. ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km की रेंज मिलती है. जबकि नॉर्मल मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज मिलती है. वहीं स्पोर्ट मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km की रेंज मिलती है. 
 

बाइक की कीमत 28 हजार रुपये तक कम
  • 5/7

फिलहाल यह बाइक कंपनी देशभर के 6 शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में बेच कर रही है. हरियाणा के मानेसर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बाइक डिस्पैच किया जा रहा है. सरकारी सब्सिडी के बाद इस बाइक की कीमत 28 हजार रुपये तक कम हो गई है.
 

केवल ऑनलाइन बुकिंग
  • 6/7

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार कर रही है. ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.revoltmotors.com/) पर जाकर पूरी जानकारी जुटा सकते हैं. ग्राहकों को बुकिंग के वक्त केवल 7,999 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.  
 

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सरकार का फोकस
  • 7/7

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए FAME-II के तहत सब्सिडी को बढ़ाया गया है. जिसका फायदा कंपनियों ने ग्राहकों को दिया है. Revolt RV400 की दिल्ली में अब कीमत घटकर 90,799 रुपये हो गई है, पहले दिल्ली में इसकी कीमत 1,18,999 रुपये थी. दिल्ली में इसकी कीमत 28 हजार रुपये घट गई है. वहीं अहमदाबाद में अब इसकी कीमत 87,000 रुपये होगी. 

Advertisement
Advertisement