इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल में चमचमाती लक्जरी SUV Lamborghini Urus खरीदी है. इस कार की खूबियों और कीमत को जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वहीं रोहित शर्मा से पहले कई ये कार कई और सेलेब्रिटी के गैरेज का हिस्सा बन चुकी है. पढ़ें ये खबर...
Rohit Sharma की Lamborghini नीले रंग की
रोहित शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी के कलर से मेल खाती लैंबोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) खरीदी है. इस कार के फ्रंट से लेकर रीयर बंपर तक Blue Eleos रंग में रंगे हैं. भारत में Lamborghini Urus की कीमत 3.15 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इस कार का आप अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन भी करा सकते हैं.
हवा से बातें करती है Lamborghini Urus
Lamborghini Urus की खास बात इसके लक्जरी होने के साथ-साथ इसकी रफ्तार है. ये कार महज 0 से 3.6 सेकेंड में 100 किमी तक की रफ्तार पकड़ सकती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 300 किमी से ज्यादा है.
रोहित शर्मा ने बनाया पर्सनलाइज्ड
Indian Cricket Team के Captain रोहित शर्मा ने अपनी Lamborghini Urus को पर्सनलाइज्ड लुक दिया है. कार के इंटीरियर को डुअल टोन टच दिया गया है. ये Ross Alala (चेरी रेड) और Nero (ब्लैक) कलर से डिजाइन की गई है. रोहित शर्मा के पास पहले से नीले रंग की BMW M5 भी है.
Lamborghini Urus का इंजन है दमदार
Lamborghini Urus में ट्विन टर्बो इंजन आता है जो 650 bhp की मैक्स पॉवर देता है. इस कार को 200 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 12.8 सेकेंड का समय लगता है.
रणवीर, कार्तिक आर्यन की भी पसंद
Lamborghini Urus बॉलीवुड के कई सेलेब्स की भी पंसद में शामिल है. रणवीर सिंह के पास ये ऑरेंज कलर में है, तो कार्तिक आर्यन के पास ब्लैक कलर की Lamborghini Urus है. वहीं फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी येलो कलर की लैंबोर्गिनी उरुस के मालिक हैं.