scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Rolls-Royce Spectre: कार के केबिन में आसमां के नजारे... सितारे ही सितारे! लॉन्च हुई 520Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, 34 मिनट में चार्ज

Rolls-Royce Spectre
  • 1/11

लग्ज़री सेग्मेंट की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Rolls-Royce ने इंडियन मार्केट में आधिकारिक तौर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार को नार्थ इंडिया में पेश किया गया है. आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक और लग्ज़री फीचर्स से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 7.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Rolls-Royce Spectre
  • 2/11

Rolls Royce देश के तीन शहरों (दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद) में अपने शोरूम से कारों की बिक्री करती है. कंपनी ने कहा कि 2023 में उसकी कारों की बिक्री 100% बढ़ी, और कहा कि इस साल भी मांग मजबूत बनी हुई है. राजधानी में रोल्स-रॉयस के रिटेलर सेलेक्ट मोटर्स के CEO यदुर कपूर ने कहा, "जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, लग्जरी कारों की मांग बढ़ेगी." जबरदस्त लुक और लग्ज़री फीचर्स से लैस Rolls-Royce Spectre देश की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने इस कार की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

Rolls-Royce Spectre
  • 3/11

लुक और डिज़ाइन: 

Rolls-Royce Spectre को कंपनी ने ट्रेडिशनल डिज़ाइन दिया है, फैंटम कूपे पर बेस्ड इस कार में परिचित रोल्स-रॉयस सिल्हूट और डिज़ाइन एलिमेंट मिलते हैं. इसमें क्लीन फ्रंट प्रोफ़ाइल और एक फास्टबैक टेल के साथ लंबा बोनट दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये कार आधुनिक यॉच से प्रेरित है. 5,475 मिमी की लंबाई और 2,017 मिमी की चौड़ाई के साथ, स्पेक्टर साइज में काफी बड़ी है.

Advertisement
Rolls-Royce Spectre
  • 4/11

इसमें 22 LED लाइट्स दी गई हैं जो कि रात के समय इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती हैं. रोल्स रॉयस के मशहूर लोगो स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी को भी एयरो-ट्यून किया गया है और एक सामान्य रोल्स-रॉयस के विपरीत, जिसमें एक सपाट और सीधी नोज होती है, स्पेक्टर का बोनट ग्रिल की ओर थोड़ा झुका हुआ है.  

Rolls-Royce Spectre
  • 5/11

Spectre में कंपनी ने स्पिलिट हेडलैंप डिज़ाइन, LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर पैंथोन ग्रिल, स्प्रिट ऑफ एक्टेसी (रोल्स-रॉयस का लोगो), 23 इंच के व्हील और स्लोपी रूफलाइन दिया है. इसके पिछले हिस्से को भी बड़े ही संजीदगी से डिज़ाइन किया गया है, वर्टिकली LED टेललाइट के साथ क्रोम इंसर्ट का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है. 

Rolls-Royce Spectre
  • 6/11

रॉयल केबिन:

केबिन की बात करें तो बाहरी हिस्से की तरह, स्पेक्टर का इंटीरियर मौजूदा रोल्स-रॉयस मॉडल के समान है. नई बात यह है कि स्टारलाइट लाइनर, जो अब तक केवल छत पर पेश किया जाता था, अब डोर पैड्स में भी शामिल किया गया है. दरवाजों के लिए वूड पैनलिंग चुनने का विकल्प भी मौजूद है. स्पेक्टर में एक और अनोखा फीचर दिया गया है, पैसेंजर साइड में डैशबोर्ड पैनल मिलता है. इसकी सीटें भी पूरी तरह से नई हैं, पीछे की सीटों को इंटर्नल बॉडी पैनल में इंटीग्रेट किया गया है.

Rolls-Royce Spectre
  • 7/11

नया सॉफ्टवेयर: 

स्पेक्टर के इंटीरियर में एक और बड़ा बदलाव इसमें इस्तेमाल किया गया रोल्स-रॉयस का नया सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म - 'स्पिरिट' है. रोल्स रॉयस अब तक BMW के इन्फोटेनमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहा था. लेकिन इस कार में कंपनी ने अपना खुद का 'स्पिरिट' सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म यूज किया है, जो कि मूल रूप से कनेक्टेड कार तकनीक वाला नया डिजिटल इंटरफ़ेस है जो कार के सभी फीचर्स को कंट्रोल करता है. इस कार में एक और यूनिक फीचर मिलता है, इस फीचर की मदद से कार के डायल का रंग भी बदला जा सकता है.

Rolls-Royce Spectre
  • 8/11

कार के केबिन में कंपनी जो स्टारलाइट लाइनर दिया गया है, वो कार के भीतर से ही खुले आसमान का नजारा जैसा अहसास देता है. इसके अलावा डोर पैनल्स पर भी लाइट्स का बखूबी इस्तेमाल किया गया है. इसका केबिन मॉर्डन और ट्रेडिशनल लग्ज़री के शानदार मिश्रण जैसा है. 

Rolls-Royce Spectre
  • 9/11

कोच के दरवाजों को कैनाडेल पैनलिंग के साथ भी कस्टमाइज किया जा सकता है, जिसका नाम दक्षिणी फ्रांसीसी खाड़ी के नाम पर रखा गया है जहां सर हेनरी रॉयस और उनकी डिजाइन टीम ने अपनी सर्दियां बिताई थीं. इस इलेक्ट्रिक कार का वजन 2,975 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 5,453 मिमी, चौड़ाई 2,080 मिमी और ऊंचाई 1,559 मिमी है. 

Advertisement
Rolls-Royce Spectre
  • 10/11

रेंज और परफॉर्मेंस: 

इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 575bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि ICE इंजन वाले कई दिग्गज एसयूवी के मुकाबले दोगुना पावर जेनरेट करता है. इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, ये लग्ज़री कार महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी ने इस कार में 102-kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 520 किमी की रेंज प्रदान करती है.

Rolls-Royce Spectre
  • 11/11

चार्जिंग: 

इस कार की बैटरी 195kW के चार्जर की मदद से महज 34 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, वहीं 50kW DC चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को चार्ज होने में 95 मिनट का समय लगता है. 
 

Advertisement
Advertisement