scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

बुलेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, Royal Enfield लेकर आ रही है 350cc की नई बाइक!

आने वाली है नई बुलेट
  • 1/7

मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में मार्केट लीडर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने 350cc पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने में जुटी है. कंपनी ने 2020 में जे-सीरीज इंजन वाली पहली बाइक Meteor 350 लॉन्च की थी. इसके बाद न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 को लॉन्च किया था और इस साल हंटर 350 को कंपनी ने माार्केट में उतारा है. अब कंपनी बुलेट 350 को नए लुक में उतारने की तैयारी में जुटी है.

दिखेंगे कई बदलाव
  • 2/7

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बुलेट 350 में अपग्रेडेशन के दौरान कुछ अधिक बदलाव नहीं किए जाएंगे. नई-जेन बुलेट अपने पुराने बोल्ड लुक के साथ ही मार्केट में नए कलेवर में आएगी. टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को स्पॉट किया गया. इस दौरान नई बुलेट 350 में नए बदलाव के रूप में हेडलैम्प और टेललैंप नजर आए.

मिल सकते हैं ये फीचर्स
  • 3/7

मौजूदा बुलेट की तुलना में नई बुलेट में क्रोम हाइलाइट्स का थोड़ा अधिक इस्तेमाल हुआ है. हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और रियर व्यू मिरर पर क्रोम बिट्स नजर आ सकते हैं. बाइक का रेट्रो थीम काफी हद तक पहले की तरह ही है. इसमें राउंड हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, क्लासिक टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, साइड में पुराने यूटिलिटी बॉक्स, ब्रॉड रियर मड गार्ड और वायर-स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स हैं.

Advertisement
नए कलर ऑप्शन में आ सकती है
  • 4/7

कहा जा रहा है कि नई बुलेट 350 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. फिलहाल बुलेट 350 ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक और सिल्वर के ऑप्शन के साथ आती है. Bullet ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वैरिएंट में रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं.

जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर होगी डेवलप
  • 5/7

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 को नई क्लासिक 350, मीटियॉर 350 और हंटर 350 की तरह ही कंपनी के नए जे-सीरीज प्लेटफॉर्म डेवलप किया जाएगा. जे-सीरीज प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि यहां डेवलप होने वाली बाइक्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलने के साथ अधिक पावर और कम वाइब्रेशन होता है.

कैसा होगा इंजन?
  • 6/7

अगर रॉयल एनफील्ड की नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो ये 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है. ये 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. नई बुलेट 350 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी. साथ ही बताया जा रहा है कि इसका माइलेज भी पहले बेहतर होगा. 

कितनी हो सकती है कीमत
  • 7/7

नई बुलेट सिंगल सीट सेटअप के साथ आ सकती है. इसके अलावा इसमें नया फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिल सकता है. नई बुलेट 350 सिंगल चैनल एबीएस और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर के साथ आ सकती है. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हंटर 350 की कीमत (Hunter 350 Price) 1.49 लाख रुपये से शुरू होकर 1.68 लाख रुपये तक जाती है. नई बुलेट कीमत इससे अधिक हो सकती है.

Advertisement
Advertisement