बुलेट की सवारी एक बार फिर महंगी हो गई है. इसे बनाने वाली कंपनी Royal Enfield ने 4 महीने से भी कम वक्त में इसके दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं. जानें पूरी डिटेल
Royal Enfield ने अपनी Classic 350 Single Channel और Classic 350 Dual Channel दोनों के दाम में बढ़ोत्तरी की है. इसके अलग-अलग कलर वैरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस में 7 से 8 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. आगे जानें किस मॉडल के कितने दाम
जुलाई में दाम बढ़ाने से पहले Royal Enfield ने अप्रैल 2021 में ही इन मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ाई थीं. तब सिंगल चैनल बाइक की प्राइस में 5,231 रुपये तक और डुअल चैनल की प्राइस 5,992 रुपये तक बढ़ी थी.
Royal Enfield की सिंगल चैनल क्लासिक 350 के दाम 7,316 रुपये तक बढ़ गए हैं. अब दिल्ली में Classic 350 Single Channel की एक्स-शोरूम प्राइस 1,79,782 रुपये हो गई है.
Bullet की सवारी अब 2 लाख रुपये से ज्यादा की हो गई है. इसके Royal Enfield ने Classic 350 Dual Channel की कीमत 7,652 रुपये से लेकर 8,362 रुपये तक बढ़ाई है. इसके बाद इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,88,531 रुपये से लेकर 2,06,692 रुपये तक हो गई है.
Royal Enfield की नई Classic 350 Dual Channel की दिल्ली में ऑप-रोड प्राइस 2,12,75 रुपये से लेकर 2,32,798 रुपये के बीच होगी. ये अभी 11 कलर वैरिएंट में अवेलबल है.
Royal Enfield की Classic 350 Dual Channel कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ये कलर Pure Black, Mercury Silver, Classic Black, Airborne Blue, Stormrider Sand, Gunmetal Grey (spokes), Gunmetal Grey, Orange Ember, Metallo Silver, Chrome Black and Stealth Black हैं.