scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

बुलेट के बाद Royal Enfield की ये बाइक्स भी महंगी, जानें- किस मॉडल के कितने बढ़े दाम

बढ़े Royal Enfield के दाम
  • 1/7

Royal Enfield पहले ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बुलेट यानी Classic 350 के दाम बढ़ा चुकी है. अब कंपनी ने अपने दो और मॉडल्स के दाम भी बढ़ा दिए है. जानें कौन सा मॉडल कितना महंगा

बढ़ाए हिमालयन के दाम
  • 2/7

Royal Enfield ने इसी साल फरवरी में Himalayan का अपडेट वर्जन लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत 2,01,315 रुपये से 2,08,656 रुपये के बीच थी. लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ गई है.

अब इतने की है Himalayan
  • 3/7

Royal Enfield ने Himalayan के दाम 4,617 रुपये तक बढ़ाए हैं. इसके बाद दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस  2,05,784 रुपये से लेकर 2,13,273 रुपये तक है. ये दाम अलग-अलग कलर वैरिएंट के हिसाब से बढ़े हैं.

Advertisement
इन कलर में आती है Himalayan
  • 4/7

Royal Enfield की Himalayan 6 कलर वैरिएंट में आती है. इनमें मिराज सिल्वर, ग्रैवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन शामिल हैं.  इनमें सबसे महंगी Himalayan Pine Green है.
 

400 सीसी का इंजन
  • 5/7

Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन आता है. ये मोटरसाइकिल 24.3bhp की मैक्सिमम पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें 5-स्पीड का गियर बॉक्स भी शामिल है.

Meteor 350 के दाम 8,405 रुपये बढ़े
  • 6/7

Royal Enfield की Meteor 350 को 2021 का इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था. Meteor 350 की पहले दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,84,319 रुपये से लेकर 2,01,521 रुपये थी. अब इनमें 8,405 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

350 सीसी की बाइक Meteor
  • 7/7

Royal Enfield की Meteor 350 अपनी 350 सीसी सेगमेंट में एक अनोखी क्रूज बाइक है. इसके तीन मॉडल Fireball, Stellar और Supernova हैं. इसकी कीमत अब बढ़कर 1,92,109 रुपये से 2,08,084 रुपये तक हो गई है. इसका इंजन 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का टॉर्क जेरनेट करता है.

Advertisement
Advertisement