scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी पावरफुल बाइक Shotgun 650, कीमत है इतनी, तस्वीरों में देखें कैसी है मोटरसाइकिल

Royal Enfield Shotgun 650
  • 1/8

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी मोस्ट अवेटेड मॉडल Shotgun 650 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. हाल ही में अपनी Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था, जो कि एक लिमिटेड एडिशन मॉडल था. अब कंपनी ने इसके रेगुलर वर्जन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होकर 3.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Royal Enfield Shotgun 650
  • 2/8

650 सीसी में चौथी बाइक:
 
650 सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार नई शॉटगन ने कंपनी के पोर्टफोलियो में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मेट्योर 650 लाइन-अप को ज्वाइन किया है. इसी के साथ 650 सीसी सेग्मेंट में ये कंपनी की चौथी मॉडल हो गई है. हालांकि कुछ मामलो में Shotgun 650 और Super Meteor 650 के बीच थोड़ी बहुत समानता भी है, लेकिन बावजूद इसके ये बाइक काफी अलग नज़र आती है.

Royal Enfield Shotgun 650
  • 3/8

बता दें कि, कंपनी ने साल 2021 में EICMA मोटर शो के दौरान इस बाइक को 'SG65' के नाम से बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था. तब से लेकर अब तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक आते-आते बाइक काफी बदल चुकी है. हालांकि बाइक का फ्रेम, लुक और डिज़ाइन काफी हद तक वैसा ही है. ये एक सिंगल सीट बॉबर-स्टाइल बाइक के तौर पर पेश की गई है, जिसे डबल सीटर के तौर पर भी बदला जा सकता है. इसमें रिमूवेल पिलन राइडर (पीछे बैठने वाला यात्री) सीट दिया गया है.

Advertisement
Royal Enfield Shotgun 650
  • 4/8

लुक और डिज़ाइन:

शॉटगन 650 में एक नया डिज़ाइन किया गया हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो सुपर मीटियोर 650 की तुलना में पतला है, नए रियर-सेट फुट पेग्स, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर), स्पेशल टायर और हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश, बार-एंड मिरर और रिमूवेबल पिलन सीट (पीछे की सीट को हटाने का विकल्प) मिलता है. इसके फेंडर को भी थोड़ा नया रूप दिया गया है. 

Royal Enfield Shotgun 650
  • 5/8

Super Meteor से कितनी अलग है बाइक: 

240 किग्रा वाली Shotgun 650 वजन के मामले में सुपर मेट्योर से तकरीबन 1 किग्रा हल्की है. इसके साथ ही ये बाइक मेट्योर से थोड़ी छोटी भी है. हालांकि सीट की उंचाई ज्यादा है. जहां सुपर मेट्योर में आपको 740 मिमी की हाइट वाली सीट मिलती है वहीं शॉटगन के सीट की उंचाई 795 मिमी है. इसके अलावा फुट पेग्स को बीच में जगह दी गई है और फ्लैटर हैंडलबार चालक को अपराइट राइडिंग पोजिशन प्रदान करते हैं.

Royal Enfield Shotgun 650
  • 6/8

पावर और परफॉर्मेंस:

Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है.

Royal Enfield Shotgun 650 Price List
  • 7/8

Royal Enfield Shotgun 650 के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स                 कीमत (एक्स-शोरूम)

कस्टम शेड शीटमेटल ग्रे           3,59,430 रुपये
कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू               3,70,138 रुपये
कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल                 3,70,138 रुपये
कस्टम स्पेशल स्टैंसिल व्हाइट    3,73,000 रुपये

Royal Enfield Shotgun 650 Features
  • 8/8

मिलते हैं ये फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. रॉयल एनफील्ड लॉन्च के समय शॉटगन 650 को चार रंग विकल्पों में पेश करेगी, जिसमें स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे शामिल हैं. इसमें आपको 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है.

Advertisement
Advertisement