अगर आपका बजट 4 से 5 लाख रुपये के बीच है, और आप एक बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं, जिसमें पूरी फैमिली बैठकर नए साल में घूमने के लिए जाएं, तो आपके के पास 31 दिसंबर तक बेहतरीन मौका है. इस सेवन-सीटर कार पर कंपनी दिसंबर-2021 तक शानदार डिस्काउंट ऑफर (Discount Offers) दे रही है.
दरअसल, वैसे तो बाजार में सेवन-सीटर कार के कई विकल्प हैं. लेकिन अधिकतर सेवन-सीटर कारों की कीमत 10 लाख रुपये ज्यादा है. लेकिन सस्ती सेवन-सीटर कारों में डैटसन (Datsun) की Datsun Go+ एक शानदार विकल्प है, जिसे आप बेहद कम कीमत में 31 दिसंबर तक खरीद सकते हैं.
दिल्ली में DATSUN GO+ की शुरुआती कीमत 4,25,926 रुपये है, जबकि इसकी टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,976 लाख रुपये है. सेवन सीटर कारों में ये सबसे सस्ती है, लेकिन 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर आप 40 हजार रुपये और बचा सकते हैं. यानी 4 लाख रुपये से भी कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं.
दरअसल Datsun Go Plus पर कंपनी 40 हजार रुपये की बेनिफिट्स दे रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट (Cash benefits) 20 हजार रुपये और एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus) 20 हजार रुपये शामिल है. लेकिन इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको यह सेवन सीटर कार 31 दिसंबर से पहले बुक करना होगा.
एक मध्यमवर्गीय बड़े परिवार के लिए यह कार सबसे सस्ती है. लुक इसका भी बेहद शानदार है. Datsun Go Plus में 1198cc में 3 सिलेंडर SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 5000 Rpm पर 67 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.