बिक्री के लिहाज से सभी ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना बेहतर रहा. लेकिन कुछ ऑटो कंपनियों ने शानदार ग्रोथ का आंकड़ा पेश किया है. स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 यूनिट्स रही.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में अगस्त-2020 में 1,003 यूनिट्स गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि नई SUV कुशाक (Skoda Kushaq) की अच्छी मांग देखने को मिली. इसके अलावा ऑक्टेविया और रैपिड जैसे दूसरे मॉडलों की बिक्री भी बढ़ी है.
वहीं निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांडों निसान और डैटसन की थोक बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 3,209 यूनिट्स हो गई. निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 810 यूनिट्स की थोक बिक्री की थी.
वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने कहा कि उसकी कुल बिक्री अगस्त में 48 फीसदी बढ़ाकर 9,360 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री 6,325 यूनिट्स थी.
वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़कर 59,068 इकाई रही. HMIL ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 52,609 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 46,866 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 में 45,809 यूनिट्स थी.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) को बीते महीने ओवरऑल सेल्स में 58.9% की सालाना ग्रोथ मिली थी. कंपनी ने बीते महीने 57,995 यूनिट की बिक्री की, जो अगस्त 2020 में 36,505 यूनिट थी. कंपनी को डोमेस्टिक सेल्स में भी 53% का फायदा हुआ है. बीते महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 54,190 यूनिट की रही. बीते साल अगस्त में उसकी डोमेस्टिक सेल्स 35,420 यूनिट की रही थी.