scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Skoda की सेल अगस्त में 282% बढ़ी, Maruti,Tata, Mahindra, Hyundai की भी छलांग

बढ़ी ऑटो कंपनियों की सेल
  • 1/12

ऑटो कंपनियों के लिए अगस्त का महीना खुशखबरी लेकर आया है. Maruti Suzuki India, Tata Motors, Mahindra & Mahindra और Hyundai Motors जैसी सभी बड़ी कंपनियों की सेल्स इस महीने बढ़ी है. जबकि Skoda Auto ने तो 282% की छलांग लगाई है. जानें किस कंपनी ने अगस्त में कितनी कारें बेची. (Photo : Getty)
 

Maruti Suzuki India की सेल
  • 2/12

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India की कुल बिक्री अगस्त में 4.87% बढ़ी है. हालांकि कंपनी की डोमेस्टिक सेल इसी महीने में 5.68% गिरी है. कंपनी का कहना है कि उसकी बिक्री में कमी की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया चिप का संकट है जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ है. अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 1,30,699 वाहन रही है. जो अगस्त 2020 में 1,24,624 गाड़ियां थीं.

Hyundai की सेल 12% का इजाफा
  • 3/12

मारुति के बाद देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors की सेल भी अगस्त में 12.3% बढ़ी है. कंपनी ने अगस्त में कुल 59,068 गाड़ियों की सेल की, पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 52,609 गाड़ियां ही बेची थीं. इसमें कंपनी की घरेलू बिक्री 46,866 इकाई की रही है.

Advertisement
 Tata Motors की सेल 51% बढ़ी
  • 4/12

टाटा समूह की कार कंपनी Tata Motors की कुल बिक्री अगस्त में बढ़कर 57,995 कार रही. पिछले साल अगस्त में ये मात्र 36,505 यूनिट थी. वहीं कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री इस साल अगस्त में लगभग 51%  बढ़कर 28,018 वाहन रही है जो पिछले साल 18,583 कार थी.
 

Mahindra & Mahindra की सेल
  • 5/12

हाल में अपना नया लोगो जारी करने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra की पैसेंजर व्हीकल सेल अगस्त में 30,585 कार रही है. ये उसकी अगस्त 2020 की 30,426 कार से मामूली ही ज्यादा है. हालांकि जुलाई 2021 के मुकाबले कंपनी की सेल में 28.8% की गिरावट आई है. तब कंपनी ने 42,983 वाहन की बिक्री की थी. कंपनी ने अगस्त में अपनी नई गाड़ी XUV700 लॉन्च की है.

Skoda Auto की सेल्स 282% बढ़ी
  • 6/12

Skoda Auto की सेल्स अगस्त 2021 में 282% बढ़ी है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,003 कारों की बिक्री की थी. जो इस साल बढ़कर 3,829 कार रही है. कंपनी ने हाल में अपनी Kushaq लॉन्च की है जिसने उसकी बिक्री बढ़ाने में मदद की है.

Toyota की सेल दोगुनी बढ़ी
  • 7/12

Innova, Fortuner जैसी फेमस गाड़ियां बनाने वाली Toyota Kirloskar Motor की घरेलू बिक्री भी अगस्त में दोगुना बढ़ी है. कंपनी ने अगस्त 2021 में 12,772 गाड़ियां बेची हैं. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल बिक्री 5,555 यूनिट थी.

Hero MotoCorp की सेल
  • 8/12

दुनिया की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनियों में से एक Hero MotoCorp की सेल भी इस साल अगस्त में अच्छी रही है. हालांकि इसमें पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में कंपनी ने कुल 4,53,879 मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 5,84,456 यूनिट्स की थी. हालांकि कंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ा है. अगस्त 2021 में ये 22,742 यूनिट रहा, जो पिछले अगस्त में 15,782 यूनिट था.

2-व्हीलर सेमेंट में TVS Motor का जलवा
  • 9/12

2-व्हीलर सेगमेंट की प्रमुख कंपनी TVS Motor Company ने अगस्त 2021 में 4.2% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की टोटल सेल 2,90,694 गाड़ियों की रही जो पिछले महीने जुलाई में 2,74,313 यूनिट थी.

Advertisement
Bajaj Auto का भी धमाल
  • 10/12

Pulsar जैसी लोकप्रिय बाइक बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto की बिक्री भी अगस्त 2021 में जबरदस्त रही. इस दौरान कंपनी ने 3,73,270 यूनिट्स की बिक्री की जो पिछले साल अगस्त में हुई 3,56,199 गाड़ियों की सेल से 5% अधिक है.
 

Kia ने बेची 8,619 Seltos
  • 11/12

Kia India ने भी अगस्त 2021 में शानदार बिक्री की है. कंपनी की सबसे फेमस कार Seltos की 8,619 यूनिट बिकी हैं. वहीं Carnival और Sonet की सेल मिलाकर कंपनी की टोटल सेल 16,750 यूनिट रही है.

MG Motor की सेल 51% बढ़ी
  • 12/12

इसी तरह MG Motor India की सेल अगस्त 2021 में 51% बढ़ी है. कंपनी ने कुल 4,315 यूनिट की बिक्री की है. 

Advertisement
Advertisement