scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

ऐसी दिखती है Skoda Slavia, प्री-बुकिंग शुरू, इतनी हो सकती है कीमत

ऐसी दिखती है Skoda Slavia
  • 1/6

Skoda की जिस सेडान कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, उस Skoda Slavia की पहली झलक अब सभी के सामने आ गई है. अब तक इसकी बस कुछ कवर्ड तस्वीरें या डिजाइन ही सामने आई थीं. जानें क्या खास है इस नई सेडान में और कितनी हो सकती है इसकी कीमत...

अगले साल लॉन्च होगी Skoda Slavia
  • 2/6

स्कोडा की नई सेडान Skoda Slavia अगले साल की शुरुआत में इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. कंपनी की मिड-साइज एसयूवी Skoda Kushaq के बाद ये उसकी India 2.0 प्रोजेक्ट की दूसरी कार है. कंपनी ने इसे स्कोडा कुशक के प्लेटफॉर्म और पॉवरट्रेन पर ही डेवलप किया है.

इतनी बड़ी है Skoda Slavia
  • 3/6

Skoda Slavia की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है. वहीं ये 1,752mm चौड़ी और 1,487mm ऊंची है. वहीं इसका व्हील बेस 2,651mm का है. इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप हैं. वहीं डैशबोर्ड को प्रीमियम टच देने के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी इसे 5 रंग Candy White, Brilliant Silver, Carbon Steel, Tornado Red और Crystal Blue में उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
Skoda Slavia का इंटीरियर जानदार
  • 4/6

Skoda Slavia के इंटीरियर को डुअल टोन कलर दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड के मध्य में 10 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. वहीं साइड एसी वेंट्स पर क्रोम रिंग दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, वेटिलेटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं. इसके अलावा ये 6 एयरबैग के विकल्प के साथ आती है.

Skoda Slavia का इंजन
  • 5/6

Skoda Slavia के दो इंजन वैरिएंट होंगे. इसमें एक 1.0 लीटर TSI इंजन होगा जो 115 bhp पॉवर जेनरेट करेगा. दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर TSI होगा जो 150 bhp पॉवर लेनरेट करेगा. इसमें पहले इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर का विकल्प होगा जबकि दूसरे इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी कॉम्बिनेशन मिलेगा.

इतनी हो सकती है Skoda Slavia की कीमत
  • 6/6

Skoda Slavia बाजार में सीधे Honda City. Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna को टक्कर देगी. ऐसे में इसकी कीमत करीब 10 से 16 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement