scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

जल्द कर सकेंगे इन EV कंपनियों में निवेश, Flipkart फाउंडर सचिन बंसल लाए ये नया आइडिया

सचिन बंसल का नया आइडिया
  • 1/5

सचिन बंसल का नया आइडिया: Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के फाउंडर सचिन बंसल एक नए आइडिया पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर SEBI के पास एक नया म्यूचुअल फंड शुरू करने के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट जमा किए हैं. ये म्यूचुअल फंड भारतीय निवेशकों को कई ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनियों में निवेश का मौका देगा. जानें इसके बारे में...
(File Photo)

Navi Mutual Fund करेगी निवेश
  • 2/5

Navi Mutual Fund करेगी निवेश: सचिन बंसल की कंपनी Navi Mutual Fund ने इस नए फंड ऑफ फंड्स (FoF) के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. इसका नाम Navi Electric  Vehicle and Driving Technology FoF होगा. ये फंड STOXX Global Electric Vehicles & Driving Technology NET Index पर आधारित विदेशी ETF इत्यादि में निवेश करेगा. (Photo : Getty)

STOXX में शामिल हैं ऐसी कंपनियां
  • 3/5

STOXX में शामिल हैं ऐसी कंपनियां: STOXX Global Electric Vehicles & Driving Technology NET Index में ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोनॉमस व्हीकल, EV के बैटरी सप्लायर, अन्य तरह के सप्लायर के तौर पर काम करती हैं. अभी इस इंडेक्स में 90 कंपनियां शामिल हैं. (Photo : Getty)

Advertisement
इन कंपनियों में मिलेगा निवेश का मौका
  • 4/5

इन कंपनियों में मिलेगा निवेश का मौका: मौजूदा वक्त में STOXX में Tesla, Garmin, Samsung, Toyota, Intel Corp, Maruti Suzuki, Nissan, Hondo Motor, Dailler, BMW, Ford Motor, General Motors और Volvo जैसी कंपनियां शामिल हैं.  वर्ष 2021 में इस इंडेक्स ने 16% की ग्रोथ दर्ज की है.

Navi लाएगी 3 और म्यूचुअल फंड
  • 5/5

Navi लाएगी 3 और म्यूचुअल फंड: इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए FoF के दस्तावेज दाखिल करने के अलावा  Navi Mutual Fund ने 3 फंड और शुरू करने के लिए भी आवेदन किया है. इसमें एक फंड Navi S&P 500 Fund of Fund, Navi Nifty India Manufacturing Index Fund और Navi Total China Index Fund of Fund शामिल है. (File Photo)

Advertisement
Advertisement