scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

एक ऐसी कार जो हवा से करती है बात, बस 2 घंटे में दिल्ली से पटना!

 SSC Tuatara hypercar
  • 1/6

यह कार सड़क पर गोली की रफ्तार से गुजरती है. यानी जब यह अपनी रफ्तार में होती है तो फिर हवा से बात करती है. अब इस कार ने दुनिया की सबसे फास्ट कार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कार की जब आप झलक देखेंगे तो इसके दीवाने हो जाएंगे. 

 सबसे तेज भागने वाली कार
  • 2/6

दरअसल, पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए SSC Tuatara हाइपरकार सबसे तेज भागने वाली कार बन गई है. SSC Tuatara हाइपरकार ने 533 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है. इस कार की स्पीड इतनी अधिक है कि यह दिल्ली से पटना की दूरी केवल दो घंटों में तय कर सकती है. 

रफ्तार का नया नाम
  • 3/6


दरअसल हाल ही में सबसे फास्ट प्रोडक्शन कार की एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में SSC Tuatara हाइपरकार का कारनामा दिखाया गया है. इसने अब Bugatti Chron का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Bugatti chiron Super Sport 300 + ने कुछ साल पहले 490 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दर्ज कर सबसे फास्ट कार का रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisement
10 अक्टूबर को बना रिकॉर्ड
  • 4/6

बता दें, 10 अक्टूबर को एसएससी नॉर्थ अमेरिका ने लॉस वेगास की सड़कों पर Tuatara को नए स्पीड रिकॉर्ड के लिए दौड़ाया गया. इस रिेकॉर्ड को कैप्चर करने के लिए एक विशेष जीपीएस माप उपकरण और 15 सैटेलाइट का प्रयोग किया गया था. 

इससे भी तेज भाग सकती है यह कार
  • 5/6

यही नहीं, इस रेसिंग कार के ड्राइवर ओलिवर वेब ने कहा कि यह कार इससे भी तेज भाग सकती है. यानी फिलहाल SSC Tuatara का रिकॉर्ड टूटने वाला नहीं है. इस कार का कुल वजन 1,247 किलोग्राम है. कंपनी इस कार की केवल 100 यूनिट्स तैयार करेगी. वहीं कीमत की बात करें तो एक कार की लागत करीब 1.6 मिलियन डॉलर है.

इंजन और पावर
  • 6/6

SSC Tuatara में एक ट्विन-टर्बो 5.9-लीटर V8 इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 1726 bhp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. रेसिंग के दीवानों के लिए यह कार पहली पसंद है. 

Advertisement
Advertisement