Storm Motors ने अपनी तीन पहिए वाली इलेक्ट्रिक कार Storm R3 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए 10,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग की जा सकती है. कंपनी ने 2018 में इसे पेश किया था.
(सभी फोटो : Storm Motors)
Storm R3 का लुक स्पोर्टी है और इसमें 2 लोगों के बैठने का केबिन दिया गया है.इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,907 मिमी, चौड़ाई 1,405 मिमी और ऊंचाई में 1,572 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी का है. इसका कुल वजन 550 किलोग्राम है. कार में 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 3 पॉइंट वाली सीटबेल्ट दी गई है.
Storm Motors का दावा है कि यह कार एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक जाती है. इसकी बैटरी पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी मिलती है. वहीं इसका चार्जिंग टाइम भी लगभग 3 घंटे है. इस तरह यह कार 40 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है. ये कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक दौड़ सकती है.
छोटी कार होने के बावजूद Storm R3 में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. कार में सन रूफ है, आगे के पहियों के लिए डिस्क ब्रेक हैं और मनोरंजन के लिए 7 इंच की टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम है. कार में ही 20 जीबी तक गाने स्टोर करके रखे जा सकते हैं.