scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

टायर बनाती है यह कंपनी, 5 महीने में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल

संकट में ऑटो सेक्टर
  • 1/6

भारत में ऑटो इंडस्ट्रीज पिछले दो साल से दबाव में है. कोरोना संकट की वजह से गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हुई हैं. लेकिन पिछले 5 महीनों में यानी मार्च के बाद इस सेक्टर में सुधार के संकेत मिल रहे हैं. शेयर बाजार में ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े शेयरों में अच्छी-खासी खरीदारी देखी जा रही है. 

निवेशक मालामाल
  • 2/6

दरअसल, पिछले 5 महीनों में कई ऑटोमोबाइल्स कारोबार से जुड़े शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है. ऑटो शेयरों में खरीदारी का सबसे बड़ा फायदा बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को हुआ है. इस शेयरों ने पिछले 5 महीनों में निवेशकों को 105 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 

बंपर रिटर्न
  • 3/6

इस शेयर ने तब 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जब ऑटोमाबाइल्स का कारोबार सुस्त पड़ा है. जानकारों का कहना है कि अगर इस सेक्टर में दो साल पहले वाली तेजी लौटी तो फिर इससे भी बेहतर रिटर्न निवेशकों को मिल सकता है. 

Advertisement
5 महीने में शानदार रिटर्न
  • 4/6

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर मार्च में 700 रुपये के आसपास था, उसके बाद लगताार इस शेयर में एकतरफा रैली देखी गई है, 26 अगस्त को कारोबार के दौरान एनएसई पर इसका भाव 1400 रुपये से ऊपर पहुंच गया. कारोबार के दौरान 1410 रुपये के स्तर को भी छुआ.  

कंपनी को एक्सपोर्ट का फायदा
  • 5/6

दरअसल, ऑटो आंसिलियरी सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के मुकाबले बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को एक्सपोर्ट से ज्यादा फायदा हुआ है. कंपनी की 80 फीसदी आमदनी एक्सपोर्ट से होती है, यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, UK और इटली एक्सपोर्ट करती है. 

कंपनी का बड़ा कारोबार
  • 6/6

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का टायर का कारोबार है. इस कंपनी का औरंगाबाद, भिवाड़ी, चोपांकी, डोंबिवली और भुज में फैक्ट्रियां हैं, जिनमें ये खनन, अर्थमूविंग, कृषि और बागवानी में इस्तेमाल होने वाले टायर बनाती है.

Advertisement
Advertisement