scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

जल्द शुरू होगी Suzuki Avenis की डिलीवरी, इन 5 रंगों में मिलेगा ये स्कूटर

जल्द शुरू होगी Suzuki Avenis की डिलीवरी
  • 1/7

Suzuki Motor ने इसी हफ्ते अपना नया स्कूटर Suzuki Avenis 125 लॉन्च किया है. TVS NTorq को सीधी टक्कर देने वाले इस स्पोर्टी स्कूटर की डिलीवरी बहुत जल्द शुरू होने वाली है. जानें क्या है इस स्पोर्टी स्कूटर की खूबियां, कौन-कौन से कलर में ये मिलेगा और क्या है इसकी कीमत...

कनेक्टेड फीचर से लैस Suzuki Avenis
  • 2/7

स्पोर्टी लुक वाले Suzuki Avenis में सबसे खास बात इसकी SEP Technology है, जो बेहतर पॉवर और माइलेज देती है. वहीं इसके डिजिटल मीटर को ब्लूटूथ की मदद से Suzuki Ride Connect से जोड़ा जा सकता है. इस तरह कंपनी का ये स्कूटर राइडर के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है.

मीटर स्क्रीन पर मिले ये सारे अलर्ट
  • 3/7

एक बार Suzuki Avenis को फोन से कनेक्ट करने के बाद स्कूटर की राइडिंग के दौरान ड्राइवर को नेविगेशन की सुविधा मिलती है. साथ ही इनकमिंग कॉल, एसएमएस, व्हाट्सऐप, मिस्ड कॉल जैसे अलर्ट भी मिलते हैं. इसके अलावा मीटर की स्क्रीन पर ही उसे मोबाइल की बची हुई बैटरी, गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला संभावित समय और स्पीड तेज होने की चेतावनी भी मिलती है.

Advertisement
Suzuki Avenis का दमदार इंजन
  • 4/7

Suzuki Avenis में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. ये 8.7 hp की मैक्सिमम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर को पांच डुअल टोन शेड में लॉन्च किया है.
 

Suzuki Avenis के ट्रिम्स
  • 5/7

Suzuki Avenis को कंपनी ने दो ट्रिम लॉन्च किए है. इसमें एक स्टैंडर्ड है और दूसरा रेस एडिशन. कंपनी ने Suzuki Avenis के दोनों ट्रिम की प्राइस 90,000 रुपये से कम रेंज में रखी है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 86,700 रुपये और रेस एडिशन की 87,000 रुपये है. कीमत के मामले में ये TVS NTorq को सीधी चुनौती नहीं दे पाएगा क्योंकि दिल्ली में उसकी प्राइस 73,270 रुपये से शुरू होती है.
 

Suzuki Avenis के कलर वैरिएंट  
  • 6/7

Suzuki Avenis का स्टैंडर्ड मॉडल  Metallic Matte Fibroin Grey/Metallic Lush Green, Pearl Blaze Orange/Glass Sparkle Black, Metallic Matte Black/Glass Sparkle Black, Pearl Mirage White/Metallic Matte Fibroin Grey जैसे 5 डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेगा. वहीं इसा रेस एडिशन Metallic Triton Blue कलर में होगा.

Suzuki Avenis की डिलीवरी अगले महीने से
  • 7/7

Suzuki Avenis की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. अब लोगों के बीच इस बात की जिज्ञासा है कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी. दिल्ली स्थित कंपनी की डीलरशिप के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मध्य दिसंबर तक इसकी डिलीवरी ग्राहकों को होने लगेगी.

Advertisement
Advertisement