सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्कूटर Suzuki Avenis लॉन्च किया है. पहले माना जा रहा था कि कंपनी इस स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) सेगमेंट में एंट्री करेगी, लेकिन कंपनी ने इसे 125cc के पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया है और ये BS-6 के अनुरूप है.
Suzuki Avenis को कंपनी ने काफी स्पोर्टी लुक दिया है. इसका डिजाइन बहुत हद तक TVS NTorq को चुनौती देता है. जैसे कि इसमें हैंडल पर हैडलैंप की जगह फ्रंट बॉडी के सेंटर पर दी गई है जो कहीं ना कहीं NTorq की तरह है. वहीं इसमें कई फीचर्स को Suzuki के ही Access 125 और Burgman Street से लिया गया है.
Suzuki Avenis में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. ये 8.7 hp की मैक्सिमम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर को पांच डुअल टोन शेड में लॉन्च किया है.
कंपनी ने Suzuki Avenis को कनेक्टेड फीचर्स से लैस बनाया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल मीटर होगा जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाएगा और इस पर आपको अपने व्हाट्सएप, एमएमएस और मिस कॉल अलर्ट मिलते रहेंगे.
कंपनी ने Suzuki Avenis को 90,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च किया है. इसके दो एडिशन हैं. इसमें Race Edition की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 87,000 रुपये और Ride Connect Edition की प्राइस 86,700 रुपये से शुरू होगी.