कम कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार लुक की वजह से टाटा की अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक सेंगमेंट में बाजी मार ले जाती है. टाटा की ये शानदार कार इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई है. अब कंपनी Tata Altroz के टर्बो पेट्रोल वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में टाटा की कारों की डिमांड बढ़ी है. खासकर टाटा अल्ट्रॉज और एंट्री लेवल की कार टाटा टियागो की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि कोरोना संकट के बीच छोटी कारों की मांग बढ़ी है. चंद महीने में ही अल्टॉज कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है.
टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान इसे भारतीय बाजार में उतार सकती है. टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो वेरिएंट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 108bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
नई टाटा अल्ट्रॉज ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हो सकती है. टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रॉज को जेनेवा मोटर शो में देखा गया था. बाजार में मौजूद Tata Altroz की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 5.29 लाख रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 7.74 लाख रुपये है. अगस्त में Altroz की 4,941 यूनिट्स बिकीं.
इंजन
भारतीय बाजार में मौजूद टाटा अल्ट्रॉज पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. दोनों ही वेरिएंट्स बीएस-6 से कम्प्लायंट से लैस हैं. एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. पेट्रोल इंजन 86 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 90 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी अल्ट्रॉज पेट्रोल वेरिएंट में 19 किलोमीटर प्रति लीटर, और डीजल में करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है. टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और व्हीलबेस 2501 mm है.