scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Curvv EV: कूपे स्टाइल... धांसू सेफ्टी फीचर्स! तस्वीरों में देखें कैसी है टाटा की नई इलेक्ट्रिक SUV

Tata Curvv EV
  • 1/13

Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग आगामी 12 सितंबर से शुरू होगी. फिलहाल कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया गया है आगामी 2 सितंबर को इसके पेट्रोल-डीजल वर्जन की कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा. तो आइये देखें कैसी है टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक कार- 

Tata Curvv EV
  • 2/13

आकर्षक लुक और दमदार पावरट्रेन से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस एसयूवी को कुल दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को 55kWh और 45kWh के दो बैटरी पैक विकल्प चुनने का मौका मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस कार को टेक्निकली एडवांस बनाया गया है और आम भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

Tata Curvv EV
  • 3/13

टाटा मोटर्स ने Curvv EV में 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Advertisement
Tata Curvv EV
  • 4/13

डिजाइन के मामले में, कर्व अपने पेट्रोल वर्जन जैसी ही है. इसके सामने की ओर स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और एक बोल्ड ग्रिल दिया गया है जो इसके फ्यूचरिस्टिक अपील को बेहतर करता है. कूपे जैसा सिल्हूट इसे एक स्पोर्टी लुक देता है और अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए 18 इंच के अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाते हैं. कार के पीछे की तरफ, स्लीक एलईडी टेल लाइट्स दिए हैं जो वाहन की पूरी चौड़ाई में फैली हुई है.

Curvv EV
  • 5/13

Curvv EV में स्टैन्डर्ड और लॉन्ग-रेंज वैरिएंट मिलता है. स्टैन्डर्ड वैरिएंट 45kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है जो 502km (ARAI) की रेंज देता है. दूसरी ओर, कर्व ईवी के हायर वैरिएंट में 55kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है. ARAI के अनुसार इसकी रेंज 585km है. इसके अलावा acti.ev प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी पैक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. DC चार्जिंग पर, सिर्फ़ 15 मिनट में 150km की दूरी तय की जा सकती है.

Curvv EV
  • 6/13

टाटा मोटर्स ने Curvv EV में 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

Tata Curvv Electric
  • 7/13

टाटा कर्व में कंपनी ने अपने नेक्सॉन के ही तर्ज पर कुछ उपयोगी फीचर्स से लैस किया है. इसमें व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है. V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं. ये कार Arcade.ev टेक्नोलॉजी से लैस है. 

Tata Curvv Cabin
  • 8/13

टाटा ने अपने अन्य मॉडलों के ही तरह इस एसयूवी को भी सेफ बनाने की पूरी कोशिश की है. इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रॉनिक पॉर्किंग ब्रेक, इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tata Curvv EV
  • 9/13

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक कार को हिमालय की गोद में बसे संदकफू जैसे दुर्गम पहाड़ी इलाकों में टेस्ट किया गया है जो तकरीबन 11,930 फीट उंचा है. टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि ये एसयूवी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करेगी.

Advertisement
Curvv EV
  • 10/13

हम सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक कारें साइलेंट होती है. चूकिं इनमें कोई इंजन मैकेनिज़्म नहीं होता है और ये इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती हैं. इसलिए इनसे किसी किस्म की आवाज उत्पन्न नहीं होती है. ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक कारें सड़क पर चलने वाले अन्य पैदल यात्रियों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. इसके लिए टाटा मोटर्स ने अपनी Curvv EV में नई अकॉस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) दिया है. जब कार स्लो स्पीड (20 किमी/घंटा से कम) में चलेगी तो ये साउंड पैदलयात्रियों को सुनाई देगा. लेकिन जैसे ही कार 20 किमी/घंटा की स्पीड को पार करेगी ये साउंड बंद हो जाएगा.

Tata Curvv Electric
  • 11/13

इस कार केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू के साथ आता है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट, इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म और ऐप को सपोर्ट करते हैं.
 

Curvv EV Features
  • 12/13

ड्राइविंग को मनोरंजक बनाने के लिए टाटा ने इसमें JBL के 9 स्पीकर को शामिल किया है. इसके अलावा इस एसयूवी को मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम से भी लैस किया गया है. जो भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमांड लेता है. जिसमें हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली शामिल है. कर्व में एडवांस सुपीरियर डिजिटल 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आता है. इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स को भी शामिल किया गया है. 

Tata Curvv EV Boot
  • 13/13

Tata Curvv EV में कंपनी ने स्टोरेज स्पेस का भी खूब ख्याल रखा है. इस एसयूवी में 500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके अलावा पावर्ड टेलगेट इसे और प्रीमियम बनाता है. इसके टेलगेट को खोलने के लिए आपको बस कार के पिछले बोनट के नीचे अपना पैर घुमाना होगा और इसकी डिग्गी खुल जाएगी. ये फीचर ज्यादातर प्रीमियम कारों में ही मिलता रहा है. 

Advertisement
Advertisement