scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata की कारों पर बंपर बचत, Tiago से लेकर Safari तक पर भारी छूट

Tata Festive Offer 1
  • 1/8

अगर आपने Tata Motors की किसी कार को खरीदने का प्लान बना लिया है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं Tata की उन कारों के बारे में जिन पर आप बंपर बचत कर सकते हैं. 

Tata Festive Offer 2
  • 2/8

Tata Motors फेस्टिव सीजन में जबरदस्त ऑफर लाई है. इसमें 31 अक्टूबर 2022 तक आप एक्सचेंज ऑफर से लेकर कॉरपोरेट डिस्काउंट तक का फायदा उठाकर नई गाड़ी खरीदने पर हजारों रुपये बचा सकते हैं.

Tata Festive Offer 3
  • 3/8

Tata Motors का ये फेस्टिव सीजन ऑफर Tiago, Tigor, Harrier  और Safari कार पर मिल रहा है. इस ऑफर के तहत मैक्सिमम 45,000 रुपये तक बचा सकते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें किस कार कितनी छूट है.

Advertisement
Tata Festive Offer 4
  • 4/8

सबसे पहले बात Tata Tiago की, इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का कंज्यूमर स्कीम और 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. इस तरह आपको मैक्सिमम 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
 

Tata Festive Offer 5
  • 5/8

Tata Tiago के सीएनजी मॉडल पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं है. जबकि बाकी और मॉडल्स में किसी को खरीदने पर आप 3000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

 Tata Festive Offer 6
  • 6/8

Tata Tigor पर भी कंपनी ने Tata Tigao वाला ही डिस्काउंट ऑफर रखा है. मतलब एक्सचेंज और कंज्यूमर स्कीम को मिलाकर ये मैक्सिमम 20,000 रुपये ही है. जबकि कॉरपोरेट ऑफर भी एक जैसा है. वहीं इसके भी CNG मॉडल डिस्काउंट ऑफर से बाहर हैं.

Tata Festive Offer 7
  • 7/8

Tata ने अपनी Harrier एसयूवी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पेश किया है. ये इस कार पर मिल रहा मैक्सिमम ऑफर है. इस कार पर अधिकतम 5000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Tata Festive Offer 8
  • 8/8

पॉपुलर एसयूवी Tata Safari के सभी वैरिएंट पर कंपनी फेस्टिव सीजन में जबरदस्त ऑफर दे रही है. इस कार पर आपको अधिकतम 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा. इस कार पर इसके अलावा और कोई ऑफर नहीं है.

Advertisement
Advertisement