scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Motors की 4 गाड़ियों का Dark Edition लॉन्च, आम आदमी को मिलेगा VIP वाला फील

Tata Motors का Dark Edition
  • 1/7

Tata Motors ने अपनी 4 गाड़ियों का Dark Edition बुधवार को लॉन्च कर दिया. अक्सर आपने देखा होगा कि VIP लोग डार्क या ऑल ब्लैक कलर की कार पसंद करते हैं. अब Tata Motors की Altroz, Nexon, Harrier और Nexon EV डार्क रेंज में उपलब्ध होंगी और आपको भी VIP वाली फीलिंग देगी.जानें किस गाड़ी में क्या स्पेशल है...

स्टाइल और प्रीमियम लुक की गारंटी Harrier 
  • 2/7

Land Rover का डीएनए रखने वाली Tata Motors की प्रीमियम एसयूवी Harrier का Dark Edition अगस्त 2019 में लॉन्च हुआ था. लेकिन बुधवार के लॉन्च के बाद ये उन ग्राहकों को बहुत भाएगी जो एक बोल्ड, सोफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश एसयूवी चाहते हैं. Harrier के XT+, XZ+ और XZA+ वैरिएंट में Dark Edition का ऑप्शन मिलेगा.

एक्सीटिरियर से लेकर इंटीरियर तक Dark
  • 3/7

Tata Motors की 4 गाड़ियों के Dark Edition की खास बात ये है कि इनके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को एक खास Dark फिनिश दी गई है. Harrier के Dark Edition में R18 ब्लैकस्टोन एलॉय व्हील, ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड और प्रीमियम डार्क अपहोल्ट्री जैसे जरूरी बदलाव किए गए हैं.इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 18.44 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
सबसे सुरक्षित हैचबैक Altroz
  • 4/7

Tata Motors ने अपनी सबसे सुरक्षित हैचबैक कार Altroz का भी Dark Edition लॉन्च किया है. इसका एक्सटीरियर कॉस्मो ब्लैक कलर का है. इसमें R16 एलॉय व्हील्स पर डार्क टिंट फिनिश और पूरे हुड में प्रीमियम डार्क क्रोम है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 8.71 लाख रुपये से शुरू होती है.

Altroz में ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर
  • 5/7

कंपनी ने Altroz के Dark Edition में मैटेलिक ग्लॉस ब्लैक मिड पैड के साथ ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर थीम और डीप ब्लू ट्राई-एरो परफोरेशंस और डेको ब्लू स्टिचिंग के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया है. इसका Dark Edition पेट्रोल (एनए और आईटर्बो) के टॉप वैरिएंट XZ+ में उपलब्ध होगा.

5-स्टार सुरक्षा वाली Nexon 
  • 6/7

Tata Motors की हैचबैक कार Nexon देश की पहली GNCAP 5-स्टार सुरक्षा वाली कार है. इसके Dark Edition में चारकोल ब्लैक कलर के R16 एलॉय व्हील हैं. Nexon Dark को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में पेश किया गया है. ये Nexon के XZ+, XZA+, XZ+(O) और XZA+(O) वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 10.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

पहली डार्क इलेक्ट्रिक कार Nexon EV
  • 7/7

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक Tata Motors की Nexon EV का भी Dark Edition लॉन्च हुआ है. नया Dark Edition नेक्सॉन ईवी के EV XZ+ और XZ+ LUX वैरिएंट में उपलबध होगा. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Advertisement