scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

टाटा मोटर्स की इन 4 कारों पर डिस्काउंट, मई में खरीदें और 65,000 तक बचाएं

टाटा मोटर्स की कार पर डिस्काउंट ऑफर
  • 1/6

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हुई हैं. अप्रैल में बिक्री घटने के बाद अब टाटा मोटर्स कंपनी ने मई में कारों पर कई तरह की छूट पेश कर रही है. टाटा की कुल चार कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आप मई में टाटा की कारें खरीदकर 65 हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं. 

Tata Tiago 
  • 2/6

Tata Tiago 
कुल डिस्काउंट- 25,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/कंज्यूमर ऑफर- 15,000 रुपये    
एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये

 Tata Tigor 
  • 3/6


Tata Tigor 
कुल डिस्काउंट- 30,000 रुपये
कैश डिस्काउंट/कंज्यूमर ऑफर- 15,000 रुपये    
एक्सचेंज बोनस- 15,000 रुपये

Advertisement
Tata Nexon 
  • 4/6

Tata Nexon 
वहीं टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Tata Nexon पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक यह ऑफर केवल डीजल वेरिएंट पर उपलब्ध है. 

Tata Harrier
  • 5/6


Tata Harrier के XZ+, XZA+, Dark Edition और CAMO के अलावा सभी वेरिएंट पर कुल 65 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें कंज्यूमर ऑफर 25 हजार रुपये और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 

31 मई तक ऑफर
  • 6/6

जबकि Tata Harrier के CAMO,Dark Edition,  XZ+ और XZA+ वेरिएंट पर कंपनी की ओर से मई में कुल 40 हजार रुपये का  एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है. टाटा मोटर्स का यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. कंपनी ने 1 मई 2021 से 31 मई 2021 के बीच खरीदे गए वाहनों के ऊपर यह ऑफर दिया है.

Advertisement
Advertisement