scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

टाटा की धमक! टॉप-10 में दो कारों ने मारी एंट्री, Nexon चौथे पायदान पर!

टाटा मोटर्स को बड़ी कामयाबी
  • 1/7

भारतीय कार बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस कॉम्पिटिशन में टाटा की कारें अपनी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत कर रही है. चिप की कमी की वजह से सितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री करीब 46 फीसदी लुढ़क गई. लेकिन टाटा मोटर्स के लिए सितंबर का महीना बेहतर रहा. 

टॉप-10 में टाटा की दो कारेें
  • 2/7

सितंबर-2021 में टाटा की दो कारों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. सबसे ज्यादा बिकने कारों की टॉप-10 लिस्ट में Tata Nexon और Tata Altroz ने एंट्री मारी है. टॉप-10 की लिस्ट में हुंडई की भी दो कारें Creta और Venue शामिल है. 
 

टाटा Nexon की डिमांड में बढ़ोतरी
  • 3/7

दरअसल, टाटा Nexon की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. सितंबर 2021 में नेक्सॉन की कुल 9,211 यूनिट्स बिकी. पिछले साल के सितंबर के मुकाबले में बिक्री में 53.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. सितंबर-2020 में कुल 6,007 टाटा नेक्सॉन बिकी थी. 
 

Advertisement
टॉप-10 में चौथे नंबर पर NEXON
  • 4/7

सितंबर-2021 में Nexon टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई. जबकि अगस्त महीने में यह कार सातवें नंबर पर थी. अगस्त में 10,006 यूनिट्स नेक्सॉन बिकी थी. अगस्त-2021 में टाटा की एकमात्र यही कार टॉप-10 की लिस्ट में शामिल थी. 

 Tata Altroz की एंट्री
  • 5/7

सितंबर-2021 में बेहतर बिक्री के आंकड़ों के साथ Tata Altroz भी टॉप-10 कारों की लिस्ट शामिल हो गई. सितंबर-2021 में Tata Altroz की कुल 5,772 यूनिट्स बिकी, यह कार बिक्री के मामले में 10वें  नंबर है. जबकि सितंबर-2020 में 5,952 यूनिट्स बिकी थी.
 

20 अक्टूबर को टाटा पंच की लॉन्चिंग
  • 6/7

दरअसल, टाटा कंपनी अब छोटी कारों की सेगमेंट में अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब कंपनी Tata Punch लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट सबसे बेहतर कार होगी. इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये हो सकती है. 

नेक्सॉन और अल्ट्रॉज को भारत की सबसे सुरक्षित कार
  • 7/7

गौरतलब है कि टाटा कंपनी नेक्सॉन और अल्ट्रॉज को भारत की सबसे सुरक्षित कार बताती है. ग्लोबल NCAP की ओर से Adult Rafety Rating में Tata Nexon और Tata Altroz को 5 स्टार रेटिंग हासिल है.
 

Advertisement
Advertisement