scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata की ये नई ई-कार जल्द होगी लॉन्च, दिखाया इस खतरनाक रोड पर अपना दम!

Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक कार
  • 1/6

Tata Motors की Nexon EV अभी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. कंपनी बहुत जल्द देश में अपनी एक और EV को लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है. 

लॉन्च होगी Tigor EV
  • 2/6

Tata Motors बहुत जल्द अपनी Tigor EV को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ये कार Nexon के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो बाजार में उपलब्ध होगी. कंपनी ने जो टीजर वीडियो जारी किया है उसमें इसका कैमोफ्लाज लुक नजर आया है. इस टीजर में कंपनी की दोनों EV अपना दम दिखाती नजर आ रही हैं.

 तमिलनाडु की कोल्ली पर लगाई रेस
  • 3/6

Tigor EV का ये टीजर वीडियो तमिलनाडु की कोल्ली हिल पर शूट हुआ है. वीडियो में कंपनी की Nexon EV और नई Tigor EV दोनों आपस में रेस लगाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस पहाड़ी पर ऐसा क्या खास है...

Advertisement
तमिलनाडु की कोल्ली हिल
  • 4/6

तमिलनाडु की कोल्ली हिल समुद्रतल से करीब 1,400 मीटर की ऊंचाई पर है. इसकी खास बात ये है कि इसकी चोटी तक पहुंचने के लिए करीब 70 हेयरपिन मोड़ों से गुजरना होता है. इसलिए ये बाइक राइडर्स के बीच काफी पॉपुलर है.

दिखे नारायण कातिंकेयन
  • 5/6

कंपनी के Tigor EV के टीजर वीडियो में रेसिंग ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन भी नजर आए हैं. लेकिन खास बात ये है कि वो वीडियो में कंपनी की नई EV को नहीं बल्कि पुरानी Nexon EV को इस खतरनाक रोड पर चला रहे हैं. 

Ziptron Technology होगी Tigor EV में
  • 6/6

Tigor EV के टीजर वीडियो से ये तो साफ है कि इसमें कंपनी की Ziptron Technology होगी, जो फिलहाल Nexon EV में भी है. इस टेक्नोलॉजी की खास बात ये है कि इसमें लिथियम-आयन बैटरी से एक स्थायी मैग्नेट एसी मोटर जुड़ी होती है, जो कार को लगातार करंट की सप्लाई करती है. वहीं इसका बैटरी पैक भी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ होता है. 

Advertisement
Advertisement