Tata Motors ने अपनी नई Micro SUV Tata Punch से आज पर्दा उठा दिया है. इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है, ग्राहक 21000 रुपये देकर TATA PUNCH बुक करा सकते हैं.
कंपनी फेस्टिव सीजन में पंच (Punch) के जरिये परचम लहराने की तैयारी में है. कीमतों को लेकर अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि देश की कंपनी टाटा बेहद कम कीमत में इस कार को पेश कर सकती है. ताकि बाजार में TATA Punch की मजबूत पकड़ हो.
टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है. इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगी. बाकी इसमें पावरफुल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल साबित हो सकते हैं.
भारतीय बाजार में Tata Punch का मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai की आने वाली Casper के साथ-साथ Citroen C3 से होने की उम्मीद है. टाटा मोटर्स ने इस SUV के लुक पर खास ध्यान दिया है, जो इसका प्लस प्वाइंट होगा.
Tata Punch के इंटीरियर को खास बनाया गया है. एंटरटेनमेंट के लिए Tata Punch में कंपनी ने जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है, वो बिल्कुल Nexon के इंफोटेनमेंट सिस्टम की तरह लगती है. कंपनी ने अपनी Altroz में भी इसी तरह की Harman की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है.
Tata Punch में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन बीएस6 (Revotron BS6 Engine) पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो लेटेस्ट डायना-प्रो टेक्नोलॉजी (Dyna-Pro technology) पर आधारित है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर ऑप्शन मिलता है.