Tata Motors ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV का Max वर्जन लॉन्च कर दिया है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार की 5 ऐसी बातें जो इसे बेहद स्पेशल बनाती हैं.
Tata Motors ने नई Tata Nexon EV Max की लॉन्चिंग के वक्त जानकारी दी थी, इसे कंपनी एक स्पेशल कलर Intensi Teal में बेचेगी. ये कलर सिर्फ Nexon EV MAX में उपलब्ध होगा. इसके अलावा Tata Nexon EV Max दो और कलर Daytona Grey और Pristine White में भी मिलेगी.
कंपनी ने इस ज्यादा रेंज वाली Tata Nexon EV Max में बड़ा बैटरी पैक दिया हो. लेकिन इस पर Max का अलग से कोई बैच नहीं है, जिससे पता चलता है कि ज्यादा रेंज के लिए बड़ा बैटरी पैक लगाने के बावजूद इसके इंटीरियर और बूट स्पेस साइज में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.
नई Tata Nexon EV Max का बैटरी पैक पिछली वाली Nexon EV से लगभग 30% अधिक है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 437 KM की माइलेज देगी. लेकिन ये माइलेज तो स्टैंडर्ड कंडीशन में चेक किया गया है. जबकि सामान्य परिस्थियों यानी रीयल वर्ल्ड में इसके 350 KM तक रहने की उम्मीद है. ये सामान्य Nexon EV से काफी अधिक है.
Tata Nexon EV Max ना सिर्फ ज्यादा रेंज देगी, बल्कि ये फास्ट चार्ज होने में भी सक्षम है. कंपनी इसके साथ ऑप्शन में 7.2kW एसी फास्ट चार्जर देगी जिससे कार को महज 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. जबकि कमर्शियली इस्तेमाल होने वाले 50kW डीसी चार्जर से ये महज 56 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाएगी.
Tata Nexon EV Max की इलेक्ट्रिक मोटर 143 PS की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है. जबकि इसमें आपको 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क मिलता है. ये कार 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है. जबकि इसकी टॉप-स्पीड भी बढ़कर 140 किमी प्रति घंटा हो चुकी है.