देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है. इस एसयूवी में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. नए अंदाज में पेश की गई Tata Nexon का लुक और डिज़ाइन पहले से बिल्कुल बदल गया है. इसे आगामी 14 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा और उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान होगा. लॉन्च से पहले इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है.
नई Tata NEXON में क्या है ख़ास:
NEXON के नए फेसलिफ्टस मॉडल का एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ बदल गया है. इसमें अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप दिया गया है और चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो मिलता है. हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़ी ग्रिल के साथ एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, जिसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक पट्टी लगी हुई है. नई नेक्सन में नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है.
Tata Nexon की साइज:
लंबाई | 3995 मिमी |
चौड़ाई | 1804 मिमी |
उंचाई | 1620 मिमी |
व्हीलबेस | 2498 मिमी |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 208 मिमी |
बूट स्पेस | 382 लीटर |
साइड और रियर प्रोफाइल-
हालांकि एसयूवी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें नए एक्सेंट लाइन जरूर दिए गए है. इसके अलावा कार में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि SUV को फ्रैश लुक देते हैं. पिछले हिस्से में नए अपडेटेड फुल-एलईडी टेल लाइट्स के साथ बीच में टाटा का लोगो दिया गया है.
नया अलॉय व्हील:
इसके अलावा रिवर्स लाइट को टेल-लाइट हाउजिंग सेक्शन से हटा कर बंपर पर लगा दिया गया है. फॉक्स स्किड प्लेट से लैस इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी का है, जो पिछले मॉडल में भी इतना ही मिलता था.
Tata NEXON: केबिन और इंटीरियर-
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन को नए तरह से डिज़ाइन किया गया है इसमें नए टचस्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है. इसमें AC वेंट्स को पहले से थोड़ा और पतला किया गया है डैशबोर्ड पर कम बटन्स देखने को मिलते हैं जो कि फीचर्स ऑपरेशन को आसान बनाते हैं.
सेंट्रल कंसोल में दो टॉगल दिए गए हैं जो एक टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल पैनल से घिरे हुए हैं. डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है. इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है.
मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स:
टॉप-स्पेक नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर इत्यादि मिलते हैं. सेफ्टी के लिहाज से बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है.
पावर और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने नई नेक्सॉन इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले की ही तरह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन चार अलग-अजल गियरबॉक्स का विकल्प देता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल हैं. इसके अलावा डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के विकल्प के साथ आता है. इसका पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कलर और वेरिएंट्स:
2023 टाटा नेक्सॉन को 11 वेरिएंट में पेश किया गया है. इनमें स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस+ और फियरलेस+ (एस) शामिल हैं. इसके अलावा, टाटा ये एसयूवी कुछ नए रंगों में उपलब्ध है, जिसमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और फ्लेम रेड का विकल्प मिलता है.