scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

कोई नहीं टक्कर में, 4 महीने से Tata की इस SUV के पास नंबर-1 का ताज

 4 महीने से Tata Nexon No.1 SUV
  • 1/8

भारत में एसयूवी कल्चर लाने का श्रेय Tata Motors को ही जाता है. 90 के दशक में कंपनी ने देश की पहली एसयूवी Sierra के साथ इसकी शुरुआत की थी. अब कंपनी फिर से एसयूवी मार्केट में अपना दबदबा बना रही है. पिछले 4 महीने के आंकड़े देखें तो कंपनी के पास देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (India's Most Selling SUV) का ताज है.

Tata Nexon 4 महीने से टॉप पर
  • 2/8

Tata Nexon 4 महीने से टॉप पर
टाटा मोटर्स की Tata Nexon पिछले 4 महीने से देश की नंबर-1 एसयूवी की रैंक पर काबिज है. टाटा की इस गाड़ी ने Hyundai Creta जैसी पॉपुलर एसयूवी को भी पछाड़ दिया है. दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. 
 

Top-5 कारों की लिस्ट में शामिल
  • 3/8

Top-5 कारों की लिस्ट में शामिल
अगर Tata Nexon के सेल नंबर को देखा जाए तो बीते 4 महीनों में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के साथ-साथ टॉप-10 कारों की लिस्ट (Top 10 Cars in India) में ऊपर बनी हुई है. ये 4 महीने से टॉप-5 (Top-5 Cars in India) कार में से एक है. नवंबर 2021 में ये में बनी हुई है. दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच सिर्फ फरवरी महीने में ये 5th नंबर पर रही है, बाकी ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

Advertisement
इतनी है Tata Nexon की सेल
  • 4/8

इतनी है Tata Nexon की सेल
दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के आंकड़ों को देखें तो Tata Nexon की दिसंबर 2021 में 12,899 यूनिट बिकीं. जबकि जनवरी 2022 में इसकी 13,816 यूनिट की बिक्री हुई. इसी तरह फरवरी 2022 में टाटा नेक्सन की 12,259 और मार्च 2022 में 14,315 यूनिट सेल हुईं.

9 महीने से टॉप-10 में शामिल
  • 5/8

9 महीने से टॉप-10 में शामिल
अगर बीते 9 महीने के आंकड़े देखें तो Tata Nexon जुलाई 2021 के बाद से देश की टॉप-10 कारों (Top-10 Best Selling Cars in India) में शामिल रही है. जुलाई 2021 में ये 9th नंबर पर थी, अगस्त 2021 में 7th, सितंबर 2021 में 4th, अक्टूबर 2021 में 8th, और नवंबर 2021 में 7th नंबर पर रही है.

ऐसे बढ़ी Tata Nexon की सेल
  • 6/8

ऐसे बढ़ी Tata Nexon की सेल
Tata Nexon की सेल जुलाई में 10,287 यूनिट थी. अगस्त में ये 10,006 यूनिट, सितंबर में 9,211 यूनिट, अक्टूबर में 10,096 यूनिट और नवंबर में 9,831 यूनिट हो गई. इसके बाद दिसंबर से इसकी सेल लगातार बढ़ रही है.

खास है Tata Nexon
  • 7/8

खास है Tata Nexon
Tata Nexon को कंपनी 3 तरह के इंजन वैरिएंट में बेचती है. नेक्सन का पेट्रोल वैरिएंट 1.2 लीटर के टर्बोचार्ज इंजन के साथ आता है. ये 120 PS की मैक्स पॉवर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल वैरिएंट वैरिएंट 1.5 लीटर टर्बोचार्ज इंजन के साथ आता है. ये 110 PS की मैक्स पॉवर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Tata Nexon की कीमत
  • 8/8

Tata Nexon की कीमत
Tata Nexon की कीमत 7.42 लाख रुपये से शुरू होती है. पेट्रोल वैरिएंट में ये 12.43 लाख रुपये तक जाती है. जबकि डीजल इंजन वैरिएंट में ये 9.72 लाख रुपये से 13.73 लाख रुपये के बीच आती है.

Advertisement
Advertisement