scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Nexon खरीदने से पहले जान लें, अब नहीं मिलेगी इस कलर में!

बंद की Tectonic Blue की बिक्री
  • 1/5

टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon के Tectonic Blue वैरिएंट की बिक्री बंद कर दी है. कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. कंपनी की वेबसाइट पर भी इस वैरिएंट की बिक्री बंद हो चुकी है.
(File Photo : Aajtak)

अब बचे ये 5 कलर वैरिएंट
  • 2/5

टाटा मोटर्स की इस लोकप्रिय कार के अब 5 कलर वैरिएंट बाजार में मौजूद हैं. ये वैरिएंट Foliage Green, Calgary White, Flame Red, Pure Silver और Daytona Grey हैं.
(File Photo : Aajtak)
 

Tata Nexon के चार ट्रिम्स
  • 3/5

कंपनी की Tata Nexon के कुल चार ट्रिम्स आते हैं. ये XE, XM, XZ और XZ+ हैं. भारतीय बाजार में कंपनी इन्हीं ट्रिम्स को अलग-अलग कलर और फ्यूल वैरिएंट में बेचती है. कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा है.
(File Photo : Aajtak)
 

Advertisement
6 गियर की कार
  • 4/5

Tata Nexon में कंपनी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के तौर पर देती है. वहीं ग्राहक 6-स्पीड में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इस कार में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 118 bhp की पावर देता है.
(File Photo : Aajtak)

देश की सबसे सुरक्षित कार
  • 5/5

Tata Nexon को देश की सबसे सुरक्षित कार में से एक होने का गौरव हासिल है. वर्ष 2018 में इसे Global NCAP की 5-स्टार रेटिंग मिली है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 7.09 लाख रुपये से शुरू होती है. 
(File Photo : Aajtak)

Advertisement
Advertisement