कॉम्पैक्ट एसयूवी इंडियंस की अब पहली पसंद बनती जा रही है. तभी तो मार्केट में लगभग सभी कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कार पेश की हुई है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं Top-5 Compact SUV के बारे में, इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है.
टाटा नेक्सन सिर्फ टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नहीं है. बल्कि कई महीनों से ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Tata Nexon No.1 SUV) बनी हुई है. अप्रैल 2022 में टाटा नेक्सन की कुल 13,471 यूनिट बिकी. ये अप्रैल 2021 के मुकाबले 94.16% की ग्रोथ है. पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में इसकी महज 6,938 यूनिट सेल की थी. इसी के साथ Tata Nexon अप्रैल में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई.
इसमें कंपनी 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन देती है, जो 120 PS की पॉवर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी अपने इस मॉडल को डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी बेचती है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.54 लाख रुपये से शुरू होती है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Sonet भी मजबूत पकड़ रखती है. Kia India की Seltos के बाद ये दूसरी सबसे पॉपुलर कार है. ये कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसका 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 120 PS की पॉवर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक जाना-माना नाम है. ये 1.2 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन वैरिएंट में आती है. पेट्रोल इंजन 200 Nm और डीजल इंजन 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है. इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Venue भी बड़ी दावेदार है. इंडिया की Top-10 Cars में ये हमेशा शामिल रहती है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है जो 120 PS की पॉवर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका प्राइस 7.11 लाख रुपये से स्टार्ट होता है.