scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Punch की खासियतें, साइज Swift के बराबर, फीचर्स सारे SUV वाले

देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी
  • 1/8

Tata Motors ने अपनी नई छोटी एसयूवी Tata Punch रिवील कर दी है. कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. देश में इस तरह का सेगमेंट पहली बार लाया गया है जिसमें कार का लुक हैचबैक है, जबकि फीचर सारे एसयूवी वाले.

Swift के साइज में एसयूवी
  • 2/8

देश की टॉप-10 सेलिंग कारों में शुमार प्रीमियम हैचबैक Maruti Swift अपने कॉम्पैक्ट साइज की वजह से बहुत पसंद की जाती है. अब Tata Punch इसी साइज में एसयूवी की ड्राइव करने का मजा देगी. Swift की लंबाई जहां 3.85 मीटर है, वहीं Tata Punch की लंबाई लगभग बराबर 3.82 मीटर है.

Tata Punch की ऊंची ग्राउंड क्लियरेंस
  • 3/8

Tata Punch में एक आम एसयूवी के 4 मेन फीचर्स शामिल हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस ऊंचा, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सभी सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है जो हैचबैक कारों में आमतौर पर 170mm तक होता है. वहीं इसमें 16 इंच के डायमंड-कट व्हील हैं जो इसकी ड्राइव को स्मूद बनाते हैं.

Advertisement
4 ट्रिम हैं Tata Punch के
  • 4/8

कंपनी ने Tata Punch के ट्रिम पेश किए हैं. ये अलग-अलग फीचर्स और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं. कंपनी ने इन्हें Pure Persona, Adventure Persona, Accomplished Persona, Creative Persona नाम दिया है. इसमें एडवेंचर, शहरी जनजीवन और कनेक्टेड कार के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स हैं और Tata Punch कुल 7 कलर में पेश की गई है.

Tata Punch है स्पेशियस
  • 5/8

Tata Punch का केबिन काफी स्पेशियस है. पीछे वाली सीट पर तीन लोग आराम से एकोमोडेट होते हैं. इसमें 366 लीटर बड़ा बूट स्पेस है. इसके अलावा इसमें 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Punch का परफॉर्मेंस
  • 6/8

इसमें नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन है. ये नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. वहीं कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से सिटी और इको ड्राइव मोड का चुनाव किया जा सकता है. वहीं इसमें 37 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है.

 सुरक्षा का विशेष ध्यान
  • 7/8

Tata Punch में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस, फ्रंट फॉग लैंप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट के साथ ब्रेक स्वे कंट्रोल दिया गया है. ये कंट्रोल ब्रेक लगाने की कंडीशन में कार को अस्थिर होने से बचाता है.

लद्दाख से जैसलमेर तक की सवारी
  • 8/8

कंपनी ने Tata Punch को हर मौसम और भौगिलक परिस्थिति में चलाकर टेस्ट किया है. ये कार एक एसयूवी की तरह -10 डिग्री सेल्सियस वाले लद्दाख से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले जैसलमेर तक में अच्छी तरहसे ड्राइव की जा सकती है. वहीं 18000 फुट की ऊंचाई तक की सड़क पर इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी ने सोमवार से 21,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की है और इसका लॉन्च 20 अक्टूबर को होना है.
 

Advertisement
Advertisement