scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Tata Punch के साथ मिलेंगी ये एसेसरीज, लगेंगे इतने रुपये एक्स्ट्रा

Tata Punch के साथ मिलेंगे 3 एसेसरीज पैक
  • 1/5

फेस्टिव सीजन के बीच Tata Motors ने अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Tata Punch 18 अक्टूबर को लॉन्च की. अब कंपनी ने इसके 3 एसेसरीज पैक रिवील किए हैं. ये पैक Rhythm, Dazzle और iRA हैं, जो Tata Punch के चार ट्रिम Pure, Adventure, Accomplished और Creative के साथ आएंगे. 

Tata Punch का iRA एसेसरीज पैक
  • 2/5

Tata Punch के एसेसरीज पैक में सबसे बेसिक पैक iRA है. ये पैक ड्राइवर को कार के भीतर कनेक्टेड डिजिटल इकोसिस्टम देगा. इसकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू होगी.

इंफोटेनमेंट बढ़ाने वाला है Rhythm पैक
  • 3/5

इसके अलावा Rhythm पैक में 4 इंच और 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम में से चुनने का ऑप्शन मिलता है. 4 इंच वाले विकल्प में 4-स्पीकर और स्टीयरिंग कंट्रोल सिस्टम मिलेगा. तो 7 इंच वाले ऑप्शन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो या ऐपल कार प्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी. इसकी प्राइस 35,000 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Dazzle होगा प्रीमियम एसेसरीज पैक
  • 4/5

Tata Punch के एसेसरीज पैक में सबसे प्रीमियम Dazzle है. इसमें Tata Punch के एक्सटीरियर लुक को बढ़ाने वाली कई चीजें शामिल हैं. जैसे इसमें एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर लैंप्स, 16 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील मिलते हैं. इस पैक की प्राइस 45,000 रुपये से शुरू होती है. 

Tata Punch की प्राइस
  • 5/5

Tata Punch की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये है. ये इस सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी कार है. वहीं Tata Punch में ये 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन है. ये 113Nm का टॉर्क और 84.5 bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करता है.

Advertisement
Advertisement