पारंपरिक फ्यूल पेट्रोल-डीजल की उंची कीमत के चलते वाहन निर्माता और ग्राहक दोनों ही दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ रूख कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि, कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी कि (CNG) से चलने वाली कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ये न केवल किफायती है बल्कि माइलेज के मामले में भी काफी आगे हैं. अब तक हैचबैक और सेडान कारों तक सीमित रहने वाला सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो SUV तक बढ़ चुका है. अब बाजार में कई ऐसी एसयूवी कारें मौजूद हैं जो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती हैं, तो एक नज़र डालते हैं उन गाड़ियों पर-
Maruti Brezza CNG: 9.24 लाख रुपये
मारुति ब्रेजा को जब लॉन्च किया गया था, उस वक्त ये देश की पहली एसयूवी थी जो कंपनी फिटेड CNG टेक्नोलॉजी के साथ आई थी. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.24 लाख रुपये से शुरू होकर 12.15 लाख रुपये तक जाती है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसका सीएनजी वेरिएंट 25 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. इसमें 1.5 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है पेट्रोल मोड में ये इंजन 103Ps की पावर और सीएनजी मोड में 88Ps की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Brezza CNG के फीचर्स:
ब्रेज़ा सीएनजी के टॉप वेरिएंट ZXI डीटी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये एसयूवी अपने किफायती कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
Maruti Grand Vitara CNG: 13.05 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को CNG वेरिएंट में लॉन्च किया था. नई Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, और CNG मोड में ये इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन का ही विकल्प मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है.
Grand Vitara के फीचर्स:
इस एसयूवी में पहले की ही तरह स्मार्ट प्रो प्ल्स ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरेमिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले इस एसयूवी को और भी ख़ास बनाते हैं.सेफ्टी के लिहाज से भी इस एसयूवी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Fronx CNG: 8.42 लाख रुपये
नई Maruti Fronx CNG को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार को कुल दो ट्रिम में पेश किया गया है, जिसमें सिग्मा और डेल्टा शामिल हैं.Maruti FRONX का सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन 96 हजार रुपये महंगी है. FRONX में कंपनी ने एडवांस 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वेरिएंट 28.51 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है.
Maruti Fronx के फीचर्स:
इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai EXTER CNG: 8.24 लाख रुपये
हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Exter को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 6 लाख रुपये है. यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. इसका इंजन CNG मोड में 69PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हुंडई एक्स्टर का सीएनजी वेरिएंट दो ट्रिम में आता है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 27 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देती है. इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं.
Hyundai EXTER के फीचर्स:
इसके टॉप वेरिएंट में वॉयस इनेबल्ड सनरूफ, ब्लूलिंक टेक के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डैशकैमरा (डुअल कैमरा के साथ), आगे और पीछे मडगार्ड, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, एम्बीएंट साउंड, Alexa के साथ होम-टू-कार फीचर्स, 6 एयरबैग, 15 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, लैदर रैप्ड गियर लीवर, फुटवेल लाइटिंग, कूल्ड ग्लॉव बॉक्सस्मार्ट चाबी (Key) इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं. एक्सटर एसएक्स सीएनजी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग दिया गया है.
Tata Punch CNG: 7.10 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने बीते 4 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Punch CNG को लॉन्च किया है. कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV की कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है. टाटा टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद यह टाटा की तरफ से पेश की जाने वाली चौथा CNG मॉडल है. पंच सीएनजी में कंपनी ने उसी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है. यह इंजन पेट्रोल के साथ 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और CNG मोड में 73.4hp की पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.
Punch CNG के फीचर्स:
टाटा मोटर्स का दावा है कि ये देश की पहली सीएनजी SUV है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. यानी कि एक कार में दो सिलिंडर दिए गए हैं. इसमें 30-30 लीटर की धारिता का कुल 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है. इस एसयूवी के टॉप-स्पेक एक्म्प्लिश्ड ट्रिम में, 7.0-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 16-इंच अलॉय व्हील, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.