scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

बाजार में फिर छाई Tata Safari, री-लॉन्च के 6 महीने में रिलीज हुई इतनी यूनिट

Tata Safari की री-लॉन्च
  • 1/7

Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Tata Safari को लगभग 6 महीने पहले री-लॉन्च किया था. कंपनी की ये 7-सीटर कार फिर से बाजार में छा गई है और अब तक इसकी इतनी यूनिट्स रिलीज कर चुकी है.

पुणे प्लांट से बाहर आई 10,000 Tata Safari
  • 2/7

Tata Motors ने अपनी नई Safari की पहली यूनिट इस साल 14 जनवरी को पुणे प्लांट से रोल आउट की थी. अब कंपनी ने इसकी 10,000 वीं यूनिट रोल आउट की है. इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर

फरवरी में की थी लॉन्च
  • 3/7

कंपनी ने Tata Safari को 22 फरवरी 2021 को री-लॉन्च किया था. कंपनी ने इस 7-सीटर कार में 3-row सिटिंग दी है. साथ ही बड़ी सनरूफ भी है. ये कंपनी की लक्जरी यूनिट Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित ओमेगा आर्किटेक्चर पर बनी है.

Advertisement
मार्केट पर छाई Tata Safari
  • 4/7

Tata Safari ने 7-सीटर मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. इस कैटेगरी में कंपनी का मार्केट शेयर 25.2% है. इस सेगमेंट में Tata Safari को टक्कर देने वाली कई गाड़िया हैं.

Alcazar, Hector Plus से टक्कर
  • 5/7

7-सीटर कार मार्केट में Tata Safari की कड़ी टक्कर MG Hector Plus और Mahindra XUV500 से है. वहीं Hyundai Motors ने भी हाल में अपनी Alcazar इसी सेगमेंट में लॉन्च की है. जबकि अभी Mahindra XUV700 का इंतजार सबको बड़ी बेसब्री से है.

Tata Safari की दमदार परफॉर्मेंस
  • 6/7

Tata Safari में 2.0 लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है. यही इंजन कंपनी ने Tata Harrier में इस्तेमाल किया है. इसमें 6 गियर और 3 ड्राइव मोड हैं.

ये है प्राइस Tata Safari का
  • 7/7

Tata Safari में 6-सीटर मॉडल में कैप्टन सीट का ऑप्शन उपलब्ध है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर 21.81 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
Advertisement