scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

ये गाड़ी नहीं इस दुनिया की...! बवाल मचाने आई 'बुलेट-प्रूफ' Tesla Cybertruck, कीमत है इतनी

Tesla Cybertruck
  • 1/18

एलन मस्क की कंपनी Tesla ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित मॉडल Tesla Cybertruck की कीमतों का ऐलान आखिरकार कर दिया. साइबरट्रक की कीमत 60,990 डॉलर (लगभग 50.80 लाख रुपये) से शुरू होगी, जो कि सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा 2019 में बताई गई कीमत से तकरीबन 50% अधिक है. कीमत में भले ही साइबट्रक उंची हो लेकिन लुक डिज़ाइन, पावर-परफॉर्मेंस और रेंज में ये बेहदही शानदार है.

Tesla Cybertruck
  • 2/18

चमकदार स्टेनलेस स्टील से बना और आंशिक रूप से 1977 की जेम्स बॉन्ड फिल्म "द स्पाई हू लव्ड मी" में कार से बनी पनडुब्बी से प्रेरित डिजाइन इस साइबरट्रक को ख़ास बनाता है. हालांकि जानकारों का मानना है कि, Tesla Cybertruck का फ्यूचरिस्टिक लुक, बॉडी मैटेरियल और एडवांस तकनीक के चलते इसकी कीमत बढ़ गई है, हालांकि कंपनी के दावों के अनुसार प्रैक्टेकेलिटी में ये गाड़ी बेहद ही शानदार है. 

Tesla Cybertruck
  • 3/18

...गाड़ी नहीं इस दुनिया की! 

टेस्ला का दावा है कि, Cybertruck हर तरह के रोड कंडिशन के लिए मुफीद है. कंपनी का यहां तक कहना है कि, इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये केवल धरती ही नहीं बल्कि हर प्लेनेट पर दौड़ सकती है. हो सकता है कि ये महज कहने की बात हो और संभवत: मार्केटिंग ट्रिक, लेकिन  Tesla Cybertruck का लुक डिज़ाइन आपको भी हैरत में डाल देगा. 

Advertisement
Tesla Cybertruck
  • 4/18

10 लाख यूनिट्स बुक: 

टेस्ला साइबरट्रक की बुकिंग पहले ही शुरु की जा चुकी है और कंपनी का कहना है कि इसका ऑर्डर-बुक फुल हो चुका है. अब तक इसके 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. 2019 में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के रूप में अपनी शुरुआत के बाद से, इस अनोखे इलेक्ट्रिक पिकअप साइबर ट्रक का अब प्रोडक्शन रेडी मॉडल पेश किया गया है. तो आइये जाने कैसी है Tesla Cybertruck- 

Tesla Cybertruck
  • 5/18

फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन:

जब टेस्ला साइबरट्रक ने अपने वेज-जैसे डिज़ाइन के साथ शुरुआत की, जो कि भविष्य के वीडियो गेम से प्रेरित लग रहा था, तो उम्मीद की जा रही थी कि प्रोडक्शन मॉडल ज्यादा रियलिस्टिक होगा. लेकिन इसका फाइनल मॉडल भी अपने कॉन्सेप्ट के ही तरह बेहद यूनिक है. इसमें बड़ा ग्लॉस रूफ दिया गया है और 432 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आने वाली ये साइबरट्रक 20 इंच के पहियों पर चलती है. इसमें स्मूथ सरफेस पर LED लाइटिंग का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है. 

Tesla Cybertruck
  • 6/18

साइबरट्रक की शुरुआत में एक दावा यह था कि यह बाजार में किसी भी अन्य पिकअप की तुलना में ज्यादा टफ़ (मजबूत) होगा. इसलिए, टेस्ला ने बॉडी पैनल के लिए अपना स्वयं का स्टेनलेस स्टील सुपर अलॉय मेटल डेवलप किया जो पिकअप को जबरदस्त मजबूती देता है और साथ ही ये बुलेट प्रूफ भी है. टेस्ला ने प्रोडक्शन-स्पेक साइबरट्रक का प्रदर्शन किया, जो .45 कैलिबर टॉमी गन, एक हैंडगन और यहां तक ​​​​कि एक सबमशीन गन के हमले को आसानी से झेल सकता है. प्रेजेंटेशन के दौरान जब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से पूछा गया कि वह साइबरट्रक को बुलेटप्रूफ क्यों बनाना चाहते हैं, तो उन्होंने बस जवाब दिया, "क्यों नहीं?"

Tesla Cybertruck
  • 7/18

आखिर ऐसा डिज़ाइन की क्यों? 

हो सकता है कि, Tesla Cybertruck के डिज़ाइन को देखकर आपको लगे कि, आखिर इसे इस तरह का वेड्ज़ (Wedge) स्टाइल डिज़ाइन क्यों दिया गया है. पता चलता है कि, इस साइबरट्रक के निर्माण में जिस तरह के मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया गया है उसे आसानी से हर डिज़ाइन में ढाला नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं, इसके बॉडी पैनल को न तो जंग (Rust) लगने का खतरा है और नहीं किसी तरह के पेंट की जरूरत है. यानी कि आप इसे पेंट नहीं कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि, इस पर किसी तरह का डेंट नहीं लगता है. 

Tesla Cybertruck
  • 8/18

सिंपल इंटीरियर: 

बाहर से ये ट्रक जितना टफ दिखता है, इसके इंटीरियर और केबिन को कंपनी ने उतना ही सिंपल रखा है. इसमें डैशबोर्ड डिज़ाइन में छिपे एसी वेंट के साथ एक चौकोर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. केबिन में आपकी नज़र में केवल 18.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट आता है, जिसे आसानी से नोटिस किया जा सकता है. पीछे के यात्रियों को सेंटर कंसोल टनल के पीछे अपनी 9.4-इंच टचस्क्रीन यूनिट भी मिलती है. 

Tesla Cybertruck
  • 9/18

सेफ केबिन: 

पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग, 65W USB-C पोर्ट और 120V/240V पावर आउटलेट के साथ अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने के कई विकल्प मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, टेस्ला साइबरट्रक में केबिन को हवा में उड़ने वाले कणों (एयरबॉर्न पार्टिकल्स) से मुक्त करने के लिए एक बिल्ट-इन HEPA फ़िल्टर भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, इसे एक्टिवेट कर आप केबिन को पूरी तरह से प्यूरिफाई कर सकते हैं और इस फीचर को कंपनी बायोवेपन डिफेंस मोड कहती है.
 

Advertisement
Tesla Cybertruck
  • 10/18

जबरदस्त मजबूती! 

ये इलेक्ट्रिक पिकअप आर्मर ग्लास के साथ आता है जो चट्टानों और कठोर मौसम से होने वाले किसी भी तरह के इम्पैक्ट को आसानी से झेल सकता है. कंपनी का कहना है कि, यही कारण है कि आपको ट्रक के भीतर एक बेहतर और साइलेंट केबिन एक्सपीरिएंस मिलता है. इसमें दोनों दरवाजों पर विंडो के पास छोटे बटन दिए गए हैं, जिसे प्रेस करने के बाद यूजर ट्रक के दरवाजों को खोल सकता है और ये बटन पिलर्स पर इस तरह छिपे हुए हैं कि, इन्हें आसानी से देखा नहीं जा सकता है. 

Tesla Cybertruck
  • 11/18

पावर और परफॉर्मेंस: 

Tesla Cybertruck को कंपनी ने 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश किया है, जिसमें रियर व्हील ड्राइव (RWD), डुअल मोटर साइबरबीस्ट और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट शामिल हैं. बताया जा रहा है कि, सिंगल मोटर रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट को साल 2025 तक बाजार में उतारा जाएगा. फिलहाल इसके दो वेरिएंट्स को पेश किया गया है. 

Tesla Cybertruck
  • 12/18

Tesla Cyberbeast:

Tesla Cyberbeast वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये सिंगल चार्ज में 514 किमी तक का रेंज देता है, जिसे रेंज एक्सटेंडर की मदद से 708 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. ये ट्रक महज 2.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 209 किमी/घंटा है. ये वेरिएंट 11,000 पाउंड यानी कि तकरीबन 4989 किग्रा तक का वजन खीच सकता है.

Tesla Cybertruck
  • 13/18

Tesla Cybertruck AWD: 

Cybertruck AWD वेरिएंट को लेकर कंपनी का कहना है कि, ये ट्रक सामान्यत: 547 किमी का रेंज देती है, जिसे एक्सटेंडर की मदद से बढ़ाकर 756 किलोमीटर तक किया जा सकता है. इसे 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड का समय लगता है. ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस ट्रक की टॉप-स्पीड 180 किमी/घंटा है और इसकी टोइंग कैपेसिटी भी 11,000 पाउंड यानी कि तकरीबन 4989 किग्रा है. 
 

Tesla Cybertruck
  • 14/18

Tesla Cybertruck RWD: 

Cybertruck RWD एक्जेलरेशन और रेंज थोड़ा कम है, जिसे साल 2025 तक पेश किया जाएगा. ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 402 किमी तक की रेंज देगा और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगेगा. रियल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस इस ट्रक की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है और इसकी टोइंग कैपेसिटी 3401 किग्रा है. 

Tesla Cybertruck
  • 15/18

फास्ट चार्जिंग सिस्टम: 

टेस्ला ने साइबरट्रक के लिए बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है, लेकिन इसमें 250kW तक की फास्ट चार्जिंग के लिए 800V की क्षमता के चार्जर की सुविधा दी गई है. ये चार्जर इतना फास्ट है कि, इससे केवल 15 मिनट में बैटरी इतनी चार्ज हो जाएगी कि यूजर को ट्रक से 218 किमी तक की रेंज मिलेगी. 
 

Advertisement
Tesla Cybertruck
  • 16/18

Tesla Cybertruck एक बेहद ही उपयोगी ट्रक साबित होगा, इसकी भार वहन क्षमता 1,100 किलोग्राम है. इसके अलावा 432 मिमी का शानदार ग्राउंट क्लीयरेंस इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करता है. इसमें आउटिंग के लिए टेंट लगाने की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा आप ट्रक की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरणों को भी आसानी से चला सकते हैं.  

Tesla Cybertruck
  • 17/18

Tesla Cybertruck के वेरिंएट्स और कीमत:

वेरिएंट   कीमत (डॉलर में)   कीमत (रुपये में)
Cybertruck (RWD) 60,990   50.80 लाख रुपये
Dual-motor AWD  79,990  66.63 लाख रुपये
Cyberbeast (AWD) 99,990  83.29 लाख रुपये

 

Tesla Cybertruck
  • 18/18

टेस्ला साइबरट्रक डिलीवरी का अगला बैच 2024 में शुरू होगा, अभी भी केवल डुअल-मोटर और ट्राई-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की जाएगी. एलन मस्क ने फैक्ट्री से निकलती हुई साइबर ट्रक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. शुरुआत में केवल 10 ग्राहकों को डिलीवरी दी जाएगी. 

Advertisement
Advertisement