Skoda Auto अपनी Kushaq को अगले महीने बाजार में 18 मार्च को उतार सकती है. कंपनी ने इसका नाम संस्कृत के ‘कुशक’ शब्द से लिया है जिसका मतलब ‘राजा’ होता है. यह स्कोडा की पहली ऐसी कार है जिसका नाम भारतीय शब्द पर रखा गया है. हालांकि अंग्रेजी में इसकी स्पेलिंग KUSHAQ है, जो कंपनी की Kamiq, Kodiaq, Karaq के अनुरूप है.
(Photo: Skoda Auto)
एसयूवी बनाने वाली कंपनी Jeep ने अपनी Wrangler को 2019 में बाजार में उतारा था. लेकिन सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ से प्रभावित कंपनी इसके देश में ही असेंबल वर्जन को अगले महीने के मध्य तक बाजार में उतार सकती है.
(Photo:Jeep)
Tata Motors की लक्जरी कार बनाने वाली इकाई JLR अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace 9 मार्च को बाजार में उतार सकती है. इसकी बुकिंग कंपनी पिछले साल नवंबर से शुरू कर चुकी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 470 किलोमीटर तक जा सकती है.
(Photo:JLR)
लक्जरी कार कंपनी BMW अपनी -सीरीज का एक नया वैरिएंट अगले महीने मार्च को पेश कर सकती है. इस मॉडल का नाम M340i है जिसमें कंपनी ने 3 लीटर का छह सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है. यह 4.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है.
(Photo:BMW)